इंडियन मार्केट में फिर से Royal Enfield कंपनी ने अपने शानदार Bike को लांच किया है| रॉयल एनफील्ड ने राइडर्स के लिए एक स्पेशल तोहफा तैयार किया है | जिसका नाम है Royal Enfield Himalayan 450 यह बाइक पावरफुल होने के साथ-साथ लुकिंग में भी बहुत ही शानदार है| रॉयल एनफील्ड की तरफ से इस बाइक में 452 CC Air-Cooled Engine प्रोवाइड किया गया है | जो की 40.02 PS का पावर जेनरेट करता है|
Table of Contents
Royal Enfield Himalayan 450 Specification
Royal Enfield Himalayan 450 को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए 452 CC Air-Cooled Engine लगाया गया है जो की इस बाइक को पावरफुल बनाता है और 40.02 PS पावर जेनेरेट करता है | यह बाइक राइडर को मेमोरेबल एक्सपीरियंस देगा | बाइक के इंजन को ठंडा रखने के लिए Liquid Cooled सिस्टम दिया है जिससे इंजन का temperature consistent रहता है और बाइक ज्यादा एफिशिएंसी के साथ काम करती है | बाइक के फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है. | इस बाइक में 17 L फ्यूल कैपेसिटी का टैंक लगा हुआ है |
Engine & Transmission
Royal Enfield Himalayan 450 को हाई परफॉरमेंस देने के लिए bs6-2.0 टाइप का Liquid Cooled, Single Cylinder, 4 Valves, DOHC इंजन दिया गया है | यह पावरफुल इंजन 5500 rpm पर 40 Nm का मैक्सिमम टार्क जेनेरेट करता है | और 8000 rpm पर 40.02 PS का पावर जेनेरेट करता करता है | बाइक में Liquid Cooled इंजन होने से यह कम हीट होता है जिससे इंजन के पार्ट्स भी सुरक्षित रहते है | इंजन को फ्यूल प्रोवाइड करवाने के लिए Fuel injection method का यूज़ किया गया है | जिससे Fuel Efficiency और Performance इनक्रीस होती है | बाइक में 6 Speed गियरबॉक्स दिया गया है जिससे अलग अलग राइडिंग सिचुएशन में गियर सेट कर सकते है |
Feature
Royal Enfield Himalayan 450 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है | जहां पर बाइक में होने वाली सभी एक्टिविटीज को हम इजीली देख सकते हैं| बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिससे आप Riding करते समय कॉल अटेंड कर सकते हैं या फिर सोंग्स भी सुन सकते हैं | बाइक में डिजिटल Speedometer Tachometer Trip Meter Odometer दिया गया है| और मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB Charging Port दिया गया है | जिससे आप Riding करते समय भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं| और USB के जरिए आप और भी डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं |
Safety Feature
बाइक जितनी पावरफुल होती है उसमें सेफ्टी फीचर भी उतने ही अच्छे होने चाहिए | और कंपनी ने इस बाइक की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है | इस बाइक में आपको Switchable ABS देखने को मिलेगा | इस सिस्टम मेंआप ब्रेकिंग सिस्टम को और बेहतरीन कर सकते हैं | इसमें ABS को ऑफ या ऑन कर सकते हैं | जब हम ऑफ रोडिंग करते हैं तब आप ABS को ऑफ करके ज्यादा स्ट्रांग ब्रेकिंग Use कर सकते हैं|
Brake & Suspension
बाइक के फ्रंट और रियर साइड में Disk Brake ABS सिस्टम दिया गया है| सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में Upside down fork सस्पेंशन दिया गया है| जो आपको खराब रास्तों में बेहतर राइटिंग का एक्सपीरियंस देगा | और बैकसाइड में Linkage type Monoshock सस्पेंशन दिया गया है|
Top Speed & Mileage
royal Enfield Himalayan 450 बाइक 150 KMPH की रफ्तार पर चल सकती है | इस टाइप की बाइक एप्रोक्सीमेटली 20 से 25 का एवरेज दे सकती है |
Also Read This :- Honda NX500 2024 बस इतनी कीमत पर लॉन्च फरवरी में देगी दस्तक |
Also Read This :- BMW S1000RR नए साल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्टी लुक बाइक | कीमत बस इतनी
Also Read This :- 2024 Hunter 350 : मचा रही है धूम अपने सेगमेंट की सबसे शानदार और पावरफुल बाइक | देखिए स्पेसिफिकेशन
Royal Enfield Himalayan 450 price
इस बाइक की एक उदयपुर शोरूम प्राइस 2.85 – 2.98 Lakh के बीच दी गई है|
Royal Enfield Himalayan 450 EMI Plan
इस बाइक का बेस मॉडल 3,49,422 ऑन रोड प्राइस दी गई है | अगर आप 2 Lac डाउन पेमेंट देकर 9 % इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 3 वर्ष की अवधि के लिए 3,718 रुपए प्रति महीने किस्त दे सकते हैं |
Note : EMI Plan आपके शहर या राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें |
Royal Enfield Himalayan 450 launch date
यह बाइक 24 नवंबर 2023 को लॉन्च की गई थी |