विश्व प्रसिद्ध आटोमोटिव निर्माता कंपनी MG Motors ने अपनी न्यू SUV Astor को लॉन्च करके मार्केट में एक नया नाम बना लिया है | अपने बेहतरीन स्पोर्टी लुक और स्मार्ट फीचर्स के कारण आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है| MG Astor आपको एक बेहतरीन ड्राइविंग परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रोवाइड की जाएगी |
Table of Contents
MG Astor Specification
MG Astor मैं कहीं ऐसे फीचर्स आपको मिलेंगे जो दूसरी Cars से इसको अलग बनाती है| कर में बेहतरीन ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 220 TURBO इंजन का Use किया गया है| इसी के साथ 6-Speed AT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है जो की बहुत कम समय में Car को हाई स्पीड पर ले जाता है| ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होने की वजह से ड्राइविंग और भी स्मूथ हो जाती है | इस Car में आपको Automatic Climate Control (ACC) फैसिलिटी मिलेगी | इस टेक्नोलॉजी से Car के अंदर का टेंपरेचर फिक्स रहता है और चेंज नहीं होता है| इससे Car का एनवायरमेंट कंट्रोल में रहता है |
Specification | Details |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement (cc) | 1349 |
No. of Cylinders | 3 |
Maximum Power (bhp@rpm) | 138.08 bhp @ 5600 rpm |
Maximum Torque (Nm@rpm) | 220 Nm @ 3600 rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Fuel Tank Capacity (Litres) | 45 |
Body Type | SUV-convertible |
Engine & Transmission
एक Car को बेहतरीन तरीके से Drive के लिए उसका इंजन और ट्रांसमिशन अच्छा होना बहुत जरूरी है| इस एक्सयूवी में Petrol 2.2 liters टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है| जिससे इंजन की परफॉर्मेंस Increase होती है और इंजन में power और Torque भी ज्यादा जनरेट होता है| SUV मैं 1349 CC का पावरफुल इंजन दिया गया है| इसी के साथ 6-Speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन में दिया गया है| जिससे कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके | ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होने की वजह से Car फ्यूल एफिशिएंट हो जाती है |
MG Astor Interior
एक्सयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7 इंच का Digital Cluster दिया गया है| कार के इंटीरियर में हमें टेकोमीटर देखने को मिलता है जो की Car की रियल टाइम परफॉर्मेंस को बताता है| Tachometer काम होता है कि Car की RPM को मेजर करना | और इंजन की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देना | एक्सयूवी में Digital Odometer लगा हुआ है जो की Car के माइलेज के बारे में जानकारी देता है| इसके और भी बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे की trip distance, fuel efficiency data, और मेंटेनेंस के बारे में Alert करना |
Safety Feature
जब भी हम Car खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है कि इस Car की सेफ्टी रेटिंग क्या है और उसमें क्या-क्या सेफ्टी फीचर्स है | इस एक्सयूवी में 6 Airbags दिए गए हैं | जब भी कभी Car का एक्सीडेंट होता है तब एयरबैग आपको चोट लगने से Safe रखते हैं| इस एक्सयूवी में ABS टेक्नोलॉजी दी गई है जो की advanced braking technology है| एक्सीडेंट होने की स्थिति में जब भी आप तेजी से ब्रेक लगाते हैं| तब यह टेक्नोलॉजी आपके Car टायर्स को जाम होने से रोकती है जिससे आपकी Car अनबैलेंस होने से बच जाती है | Car मैं Seat Belt Warning system लगा हुआ है जब भी आप सीट बेल्ट लगाना भूल जाते हैंतब यह वार्निंग देता है| MG Astor मैं Engine Immobilizer सेफ्टी फीचर भी दिया गया है जिससे कि Car को चोरी होने से बचाया जा सकता है| क्योंकि इसमें electronic key न होने की कंडीशन में Car का इंजन Start नहीं होता है |
Entertainment Feature
जब भी हम कर में लॉन्ग ड्राइव के लिए जाते हैं तब कर में एंटरटेनमेंट सिस्टम का होना भी बहुत जरूरी होता है | इस Car में फ्रंट और रियर साइड में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं | और 2 Tweeters दिए गए हैं | Bluetooth Connectivity के जरिए आप सोंग्स प्ले कर सकते हैं| SUV के डैशबोर्ड में 10.1 Inch की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है| जिसके जरिए आप Android Auto,Apple CarPlay कनेक्ट कर सकते हैं | स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Wireless Phone Charging का ऑप्शन भी मिल जाता है |
ADAS Feature
MG Astor मैं Advanced Driver Assistance System, दिया गया है | इस टेक्नोलॉजी का Main काम यह होता है कि पूरे Car की सेफ्टी बनी रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो | इसमें Adaptive Cruise Control (ACC) दिया गया है जिसका काम होता है कि Car की स्पीड को कम या ज्यादा करना | और इस Car मेंट्रैफिक से रिलेटेड जानकारी देने के लिए Traffic Sign Recognition (TSR) सिस्टम दिया गया है| इसी के साथ Parking Assistance सिस्टम हैजो कि सेंसर और कैमरा के साथ मिलकर काम करता है और आपकी Car को आसानी से पार्किंग करवाने में मदद करता है |
Comfort Feature
Car का एनवायरमेंट कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें एयर कंडीशनर और हीटर की फैसिलिटी दी गई है| इसी के साथ आप अपनी जरूरत के हिसाब से Steering को एडजस्ट कर सकते हैं| Car में Ventilated Seats सीट दी गई है | पैसेंजर्स के लिए Rear AC Vents दिए गए हैं | इसी के साथ कर की सीट्स को एडजस्ट करने के लिए Electric Adjustable Seats दी गई है |
MG Astor Price In India
इस SUV की प्राइस 9.98 Lac. रुपए से शुरू हो जाती है |
FAQ’s
MG Astor की कीमत क्या है और इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं हैं?
MG Astor की कीमत 9.98 लाख रुपए से शुरू होकर है और इसमें 6 एयरबैग, 10.1 इंच टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और ADAS फीचर्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
MG Astor की सुरक्षा फ़ीचर्स में क्या-क्या शामिल है?
MG Astor में 6 एयरबैग्स, ABS तकनीक, सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम, और इंजन इमोबाइलाइज़र जैसी सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
MG Astor के इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में कुछ बताएं।
MG Astor में 220 टर्बो इंजन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है, जो बेहतरीन ड्राइविंग परफॉर्मेंस और आसान ड्राइविंग प्रदान करता है।