8 GB RAM वाले Honor 90 5G मै सपोर्ट करेगी Jio eSIM , खरीदे केवल 28,999 रुपए में |

ऑनर के इस स्मार्टफोन को अब आप 28,999 मैं खरीद सकते हैं |  यह ऑफर 19 जनवरी तक रहेगा | HTech के सीईओ माधव सेठ मैं यहां बताया है कि यह स्मार्टफोन Jio की eSIM कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा| यह जिओ के 4G कनेक्टिविटी पर चलता है | लेकिन अभी तक eSIM 5G कनेक्टिविटी के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है Honor 90 5G को बीते वर्ष सितंबर में लॉन्च किया गया था स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का Use किया गया है इसी के साथ  8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है | और 5000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है |

Honor 90 5G Sale Offer

Honor 90 5G दो वेरिएंट में आते हैं | इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम , 256 GB स्टोरेज वाला है | जिसकी कीमत 37,999 रुपए हैं| और इसका दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला है | जिसकी कीमत 39,999 रुपए है| लेकिन हाल ही में चल रहे Amazon Great Republic Day Sale 2024 के दौरान इस स्मार्टफोन को आप 28,999 रुपए में खरीद सकते हैं | और यह ऑफर अमेजॉन पर 19 जनवरी तक रहेगा |

GeneralSpecifications
Operating SystemAndroid v13
Display
TypeAMOLED Screen
Size6.7 inches
Camera
Triple Rear Camera200 MP + 12 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition
ProcessorOcta Core, 2.36 GHz
RAM8 GB + 5 GB Virtual RAM
Internal Memory256 GB
Battery
Capacity5000 mAh
Charging66W SuperCharge, 5W Reverse Charging
Table Credit Smartprix.com

Honor 90 5G Specification

हॉनर कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं | और हाल ही में बहुत सारे यूजर्स में ऑनर कंपनी के स्मार्टफोन को परचेस किया है | स्मार्टफोन में 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है | स्मार्टफोन को लॉन्ग टाइम परफॉर्मेंस देने के लिए 5000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी प्रोवाइड की रही है | स्मार्टफोन में 6.7 Inch की एमोलेड स्क्रीन का Use किया गया है |

Display

Honor 90 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED टाइप की स्क्रीन दी गई है | यह एक लेटेस्ट डिस्प्ले है इस डिस्प्ले में High Contrast Ratio होता है | जिससे आपको डिस्प्ले पर बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी नजर आती है | AMOLED display दूसरे डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा Energy Efficient होते हैं | इस डिस्प्ले में outdoor visibility बेहतरीन होती है जिससे आपको ब्राइटनेस की कमी महसूस नहीं होगी | डिस्प्ले में 1200 x 2664 pixels रेजोल्यूशन के साथ 435 PPI पिक्सल डेंसिटी दी गई है | जिसे डिस्प्ले और भी Sharpness के साथ परफॉर्म करती है | डिस्प्ले को Smooth चलाने के लिए 120 Hz Refresh Rate दी गई है |

Display
Display

Camera

हॉनर कंपनी में हमने स्मार्टफोन में  यूजर के लिए बहुत ही शानदार कैमरा प्रोवाइड किया है | स्मार्टफोन में Triple 200 MP + 12 MP + 2 MP Rear Camera सेटअप दिया गया है | जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं | इस स्मार्टफोन में 4K, 30 fps पर UHD Video Recording की जा सकती है | जिससे आप मेमोरेबल मूवमेंट कैप्चर कर सकते है. |  फ्रंट कैमरे की बात करें तो 50 MP Front Camera दिया गया है इसका उपयोग आप सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए कर सकते हैं | 

Camera
Camera

RAM & Storage

स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए 8 GB RAM का सपोर्ट दिया गया है| और इस स्मार्टफोन में 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है | जहां पर आप अपनी इंपॉर्टेंट फाइल्स और डॉक्यूमेंट को Store कर सकते हैं |

RAM & Storage
RAM & Storage

Battery

अगर स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन होती है तो हम उसे लॉन्ग टाइम तक Use करते हैं जिसके लिए हमें ज्यादा बैटरी की आवश्यकता पड़ती है | honor 90 5g स्मार्टफोन में 5000 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है | और इसको चार्ज करने के लिए 66 W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है. जिससे आप बहुत कम समय में अपने स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं | 

Processor

honor 90 5g स्मार्टफोन में  Octa Core Processor का उपयोग किया गया है| यह एक एनर्जी एफिशिएंट Processor है | प्रोसेसर आपको स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग वाले काम करने में मदद करेगा | जिससे आप बहुत सारी एप्लीकेशंस को एक साथ उपयोग में ले सकते हैं | इसी के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है | 

Honor 90 5g launch date in India

इस स्मार्टफोन को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था

Honor 90 5g price

First वेरिएंट 8GB रैम , 256 GB स्टोरेज वाला है | जिसकी कीमत 37,999 रुपए हैं| और इसका Second वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला है | जिसकी कीमत 39,999 रुपए है | 

Leave a Comment