Citroen e-C3 Shine Variant Specs, Price (2024) फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन |

Citroen e-C3 का हाल ही में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है| जिसका नाम है Citroen e-C3 Shine टॉप मॉडल को पेन इंडिया में 13.20 Lac की प्राइस पर लॉन्च किया गया है| लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं इस Car में जैसे की Outside Rear View Mirrors (ORVMs) दिया गया है| साथ ही rear defogger दिया गया है | जो की सेफ्टी फीचर की तरह काम करता है| Cold Environment मैं जब बैक विंडो ब्लर हो जाती है तो यह उसे क्लियर करता है| जिससे visibility बनी रहती है|

Citroen eC3 shine
Citroen eC3 shine

Citroen e-C3 Shine Specification

Citroen e-C3 Shine में 29.2 kWh बैटरी कैपेसिटी दी गई है जो की 320 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करवाती है | यह एक इलेक्ट्रिक टाइप की कर है जिसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा तक है | Car के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और Rear में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं | यह Car 0-60kmph की रफ्तार केवल 6.8 Sec मैं पकड़ सकती है | Citroen e-C3 Shine कार 143 Nm का टार्क Generate कर सकती है. | 

FeatureDetails
Charging Time57 minutes
Battery Capacity29.2 kWh
Max Power56.21 bhp @ rpm
Max Torque143 Nm @ rpm
Seating Capacity5
Range320 km
Boot Space315 Litres
Body TypeHatchback
Table Credit CarDekho.com

Engine & Transmission

Citroen e-C3 Shine पावरफुल इंजन के रूप में Permanent Magnet Synchronous Motor का Use किया गया | सबसे पहले यह इस टाइप की मोटर एनवायरमेंटल फ्रेंडली होती है| और Compact Size साइज की होती है जिससे इसका वजन भी कम होता है| इस टाइप मोटर में मेंटेनेंस का खर्चा भी कम आता है| इसका इंजन 56.21bhp Power   और 143 Nm Torque जनरेट कर सकती है | Automatic Transmission के साथ Car  2WD (Wheel Drive) करती है | इंजन को पावर देने के लिए Lithium-Ion Battery का उपयोग किया गया है | इस बैटरी में Energy Density ज्यादा होती है जिससे Car को ज्यादा रेंज मिलती है | Battery में Long Cycle Life होता है जिससे बैटरी का मेंटेनेंस Low रहता है | इस Car की बैटरी 57min में फुल चार्ज हो जाती है | 

Citroen e-C3 Shine Engine & Transmission
Engine & Transmission

Citroen e-C3 Shine Performance

यह एक इलेक्ट्रिक Car है जिसका इंजन 56.21bhp Power जनरेट करता है | इसी के साथ यह Car ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है यह Zero Emission Vehicle (ZEV) जिसका मतलब यह है कि यह किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती है | कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है |  और 0-60kmph की रफ्तार पकड़ने में केवल 6.8 Sec का समय लेती है | इस Car को एक बार चार्ज करने के बाद 320 km तक की रेंज दे सकती है| 

Citroen e-C3 Shine Feature

Citroen e-C3 Shine Car में 10.23 Inch फुल टच स्क्रीन दी गई है | कनेक्टिविटी के लिए यहाँ पर Android Auto , Apple CarPlay सिस्टम दिया गया है | कार में Seating Capacity के रूप में 5 सीटर दी गई है | कार में Air Conditioner और Heater दिया है | सेफ्टी के लिए Parking Sensors दिया गया है. | Car के Front & Rear साइड में USB Charger दिया गया है जिससे आप अपने devices को आसानी से चार्ज कर सकते है. |

Citroen e-C3 Shine Feature
Feature

Suspension & Brakes

कार के Front Suspension में MacPherson Strut with Coil Spring दिया गया है। Rear Suspension के तोर पर Rear Twist Beam with Coil Spring दिया गया है। Car  को रोकने के लिए फ्रंट टायर में Disk Brake का यूज़ किया गया है जिससे की आप हाई स्पीड पर कार को कंट्रोल कर सकते है और कार के बैक टायर में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है | 

Also Read This :- Skoda Octavia Facelift 2024 : इंडियन कार मार्केट में डेब्यू करने जा रही है नई ऑक्टेविया की फैसलिफ्ट वर्जन जानिए कब लांच होगी इंडिया में |

Also Read This :- Audi Q8 Sportback E-Tron In-Depth : 664 न्यूटन-मीटर का Max Torque, 600 किलोमीटर की रेंज के साथ जानिए In Depth फीचर्स के बारे में

Also Read This :- Honda NX500 2024 बस इतनी कीमत पर लॉन्च फरवरी में देगी दस्तक |

Safety Feature

Citroen e-C3 Shine कार में फीचर और पर्फोर्मस के साथ उसकी सेफ्टी का भी ध्यान दिया गया है ताकि राइडर सुरक्षित रह सके | इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए अलग अलग airbag दिए गए है ताकि सबकी सेफ्टी बानी रहे | जब भी आप कार ड्राइव कर रहे हो और Seat Belt लगाना भूल जाओ तोह Seat Belt Warning सिस्टम दिया गया है ताकि एक्सीडेंट के समय ड्राइवर सुरक्षित  रहे | कार में Electronic Brakeforce Distribution दिया है जिससे हर व्हील पर braking force same रहे और कार ब्रैकिंग के टाइम कंट्रोल में रहे | कार में Speed Sensing Auto Door Lock सिस्टम भी है जिसका फायदा यह है की जब कार एक फिक्स स्पीड को क्रोस कर जाती है तब कार के door आटोमेटिक लॉक हो जाते है |

What is the price of Citroen eC3 Shine?

इस Car की एक्स शोरूम प्राइस उदयपुर 13.20 Lakh रुपए रखी गई है |

Citroen e-C3 Shine Launch Date

इस Car को भारत में फरवरी 2030 में लॉन्च किया गया था लेकिन Citroen eC3 shine वेरिएंट को हाल ही में जनवरी 2023 में पैन इंडिया लॉन्च किया गया है | 

Leave a Comment