Vivo S18e : चीन के बाद भारत में लांच होने की तैयारी ! फीचर्स में है यह खास बातें |

Vivo कंपनी इंडियन मार्केट में लगातार अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है| हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इंडिया में Vivo S18e लांच होने जा रहा है | Vivo कंपनी के स्मार्टफोन अक्सर अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं|  इस स्मार्टफोन को 12 GB RAM और 6.67 inches की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है| जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को Black, Purple, Silver कलर में पेश किया जा सकता है |

Vivo S18e
Vivo S18e

Vivo S18e Specification

Vivo कंपनी के मोबाइल फीचर्स ऑफ परफॉर्मेंस के मामले में दूसरे मोबाइल्स को पीछे छोड़ देते हैं| ऐसे में Vivo S18e स्मार्टफोन में 4800 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी प्रोवाइड कर सकती है| जैसे कि हर स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 दिया जाता है| वैसे ही इस स्मार्टफोन में भी Android v14 दिया जा सकता है| रिसोर्स से हमें कुछ जानकारी मिली है इस मोबाइल से रिलेटेड तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में |

CategorySpecifications
Launch DateMay 30, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 MT6886
CPUOcta-core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)
GraphicsMali-G610 MC4
RAM12 GB, LPDDR4X
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density395 ppi
Bezel-less displayYes, with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Design
ColoursBlack, Purple, Silver
Camera
Main CameraDual
Resolution50 MP f/1.79, Wide Angle, Primary Camera (1.95″ sensor size, 0.64µm pixel size)
2 MP f/2.4, Depth Camera
SensorCMOS image sensor
AutofocusYes
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Front CameraSingle
Resolution16 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Battery
Capacity4800 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Flash, 80W
Storage
Internal Memory256 GB

Display

Vivo S18e स्मार्टफोन में 6.67 inches की बड़ी साइज की स्क्रीन के साथ AMOLED टाइप की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है| जिसकारेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels दिया गया है | अगर हम डिस्प्ले मैं  पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी| और डिस्प्ले में 120 Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है |

Vivo S18e Display
Vivo S18e Display

Camera

Vivo कंपनी के मोबाइल में कैमरा की क्वालिटी बेहतरीन होती है| इसीलिए वो कंपनी के मोबाइल लोग ज्यादा Purchase हैं| इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 2 कैमरे दिए गए हैं | 50 MP Wide Angle + 2 MP Depth Camera जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं|  Depth Camera होने की वजह से फोटो और भी रियलिस्टिक लगती है| और यहां बैकग्राउंड को ब्लर करने में भी काम आता है| इसी के साथ Face detection भी होगा जिससे किसी भी इंसान का चेहरा आसानी डिटेक्टर किया जा सकेगा| बंद कर रहे हैं| कमरे में CMOS image sensor का उपयोग किया गया है जिससे इमेज क्वालिटी और भी बेहतरीन हो जाती है| 

फ्रंट कैमरे की बात करें तो 16 MP, Wide Angle कैमरा दिया जाएगा|

RAM & Storage

Vivo S18e स्मार्टफोन में LPDDR4X टाइप की 12GB  रैम दी जाएगी | स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में रैम का बहुत बड़ा योगदान होता है | RAM जितनी ज्यादा होती है मोबाइल किसी भी applications को लोड करने में उतना ही कम समय लेता है| और इसी के साथ Smooth Performance भी प्रोवाइड करवाता है|  LPDDR4X (Low Power Double Data Rate 4X) टाइप की रैम एनर्जी एफिशिएंट होती है| और कम पावर कंज्यूम करती है| जिसकी वजह से यह कम हिट जनरेट करती है| और आपका मोबाइल गर्म नहीं होता है| 

स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है|

Battery

किसी भी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के साथ-साथ उसका बैटरी बैकअप भी अच्छा होना चाहिए| इस स्मार्टफोन में आपको Li-Polymer टाइप की 4800 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी देखने को मिलेगी| यह बैटरी नॉन रिमूवेबल रहेगी|स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शंस दिया जाएगा| जिससे कम समय में आपका मोबाइल पूरी तरह चार्ज हो जाएगा|

Processor

Vivo s18e स्मार्टफोन में Octa core प्रोसेसर का Use किया जाएगा जिससे आपके मोबाइल की ओवर ऑल परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी| ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने की वजह से मोबाइल मल्टीटास्किंग वाले काम आसानी से कर सकता है| इस प्रोसेसर का Use पावर और परफॉर्मेंस को बैलेंस करने के लिए किया जाता है| ऑक्टा कोर प्रोसेसर से मोबाइल की प्रोसेसिंग पावर बढ़ जाती है| जब भी आप वीडियो गेम खेलते हैं , वीडियो एडिटिंग करते हैं तो यह उन काम को आसानी से करता है|

Vivo s18e launch date in India

रिसोर्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 30 May 2024 तक पेश हो सकता है|

What is The Price Of Vivo S18e In India?

इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 24,590 रुपए हो सकती है|

FAQ’s

Vivo S18e में कितनी इंटरनल स्टोरेज है?

Vivo S18e में अनुमानित रूप से 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

Vivo S18e का प्रोसेसर कौन सा है और कैसा परफॉर्मेंस प्रदान करता है?

Vivo S18e में Octa-core प्रोसेसर है जो बेहतर प्रदर्शन और मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Vivo S18e का डिस्प्ले कैसा है और क्या इसमें कोई विशेष फ़ीचर्स हैं?

Vivo S18e में 6.67 इंच की AMOLED टाइप की डिस्प्ले है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है और 120 Hz की रिफ्रेश रेट हो सकती है।

Leave a Comment