Samsung Galaxy Book 4, आ रहा है विश्व का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड लैपटॉप! जाने इसकी Launch Date और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में |

Samsung ने बड़े प्लान्स के साथ एक नया कदम उठाया है – वह एक ‘AI Laptop’ लाने की कोशिश में है। यह Laptop Unique होने वाला है, क्योंकि इसे दुनिया का पहला AI पावर्ड लैपटॉप होगा | और इसका नाम Samsung Galaxy Book 4 होगा, और यह इसी महीने Launch हो सकता है।
Samsung Galaxy Book 4
Samsung Galaxy Book 4

Samsung Galaxy Book 4

सैमसंग ने किया है एक बड़ा एलान – दुनिया का पहला ‘एआई लैपटॉप’, जिसका नाम होगा Samsung Galaxy Book 4, लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 15 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही, दक्षिण कोरिया के Yonhap News के अनुसार, इंटेल भी उसी दिन अपना नया Meteor Lake प्रोसेसर लॉन्च करेगा। इस सुपर-एक्साइटिंग फैसले से यह साफ है कि सैमसंग ने बाजार में एक बड़े धांधले का आयोजन करने का निर्णय लिया है Samsung अपना  यह AI लैपटॉप जनवरी 2024 में आता, लेकिन सैमसंग ने एक महीने पहले ही इसको लॉन्च करने का फैसला किया है।

Processing

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने अपने आने वाले लैपटॉप, Samsung Galaxy Book 4 के लिए Different AI इनोवेशन की योजना बनाई है। कंपनी अपने खास भाषा मॉडल, Samsung GauS, के साथ कई AI कार्यों पर काम करने का इरादा कर रही है। इसके अलावा, नए Intel चिप्स पर Neural Processing Unit (NPU) का इस्तेमाल करने की भी योजना है।

NPU

Intel Meteor Lake प्रोसेसर में SoC में एक NPU फीचर हो सकती है, जो बिना नेटवर्क कनेक्शन के कई AI कंप्यूटेशन को संभाल सकती है। नए Intel प्रोसेसर के साथ NPU का इस्तेमाल करके सैमसंग को तेज प्रोसेसिंग स्पीड और बेहतर सुरक्षा की सुविधा हो सकती है।

Samsung GauS AI Launch

पिछले महीने, सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में एक इवेंट में अपने Samsung GauS AI वॉयस मॉडल को लॉन्च किया था। इसे एक्सपैंसिव रूप से कंपनी की फ्लैगशिप S24 स्मार्टफोन सीरीज के साथ मिलाकर Use करने की उम्मीद है, जो अगले महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment