Revolt RV400 BRZ – Specs , Price (2024) इंडियन मार्केट में 1.34 लाख में लॉन्च ,150KM की रेंज |

Revolt Motors में इंडियन मार्केट में एक शानदार बाइक को लांच किया है | Revolt RV400 BRZ को लेटेस्ट Push Button Start और 72 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी द्वारा ऑपरेट की जाएगी | कंपनी ने इस Latest Bike का न्यू मॉडल लांच किया है जिसका नाम है RV400 BRZ और यह बाइक आपको बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देगी | कंपनी अपने यूजर के लिए 5 कलर ऑप्शन दिए है जैसे की लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक टाइप के अट्रैक्टिव कलर है जिसमे आप अपनी पसंद कलर की बाइक खरीद सकते है | 

Revolt RV400 BRZ Specification
Revolt RV400 BRZ Specification

Revolt RV400 BRZ Specification

Revolt RV400 BRZ एक शानदार राइडिंग बाइक है जो नई जनरेशन के लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रही | कंपनी ने इस बाइक में 3 राइडिंग मोड दिए है जैसे Eco Mode जिसमे बाइक 150  km/charge माइलेज देगी | दूसरा Normal Mode जिसमे बाइक 100 km/charge माइलेज देगी | तीसरा Sport Mode जिसमे बाइक 80 km/charge माइलेज देगी | इस बाइक को फुल चार्ज करने के लिए 4.5 घंटे का टाइम लगता है | बाइक में इंजन के तोर पर 3 kW की motor का use किया है जो आपके बाइक को बेहतरीन परफॉरमेंस देगी | 

ParameterSpecification
Range per Charge80-150 km
Motor Power3 kW
Motor TypeMid Drive
Charging Time4.5 Hours
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeElectric Bikes, Sports Bikes
Table Credit BikeDekho.com

Revolt RV400 BRZ Engine & Transmission

Revolt RV400 BRZ में Mid Drive टाइप की 3 kW मोटर का यूज़ किया है और यह Automatic Transmission सिस्टम पर काम करती है | मोटर को पावर देने के लिए 3.24 Kwh कैपेसिटी वाली Li-ion बैटरी का उपयोग किया गया है | मोटर से व्हील तक पावर पहुंचाने के लिए Chain Drive का यूज़ किया है | बाइक में उसे किये जाने वाली बैटरी की 5 Years or 75,000 Km तक की Warranty दी गई है | इस बाइक में Mid Drive मोटर होने से आपको यह फायदा है की बाइक की स्टेब्लिटी बनी रहती है और रियर व्हील को ज्यादा power transfer करने में हेल्प करता है | जिससे बाइक के इंजन की Energy Efficiency इनक्रीस होती है | 4.5 Hours में इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है | 

Revolt RV400 BRZ Engine & Transmission
Revolt RV400 BRZ Engine & Transmission

Feature

इस बाइक में Low battery alert का ऑप्शन दिया गया है जिससे समय समय पर अपने बाइक की बैटरी स्टेटस देख सकते है जिससे की हमें यह पता रहता है की बाइक को कब चार्ज करना है | इसी के साथ Charging Station Locator भी दिया जिससे नजदीकी चार्जिंग पॉइंट के जरिये हम बाइक को चार्ज कर सकते है | बाइक से मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB Charging Port दिया गया है | बाइक में Digital  Speedometer, Tripmeter, Odometer दिया गया है | कम्फर्टेबले सीटिंग के लिए स्प्लिट सीट दी गई है | जिससे आप लॉन्ग ड्राइव के समय आसानी से राइडिंग कर सकते है |

Feature
Feature

Safety Feature

यह बाइक बहुत पावरफुल है और इसको  कण्ट्रोल करने के लिए Combi Brake System दिया गया है जिससे आप हाई स्पीड पर भी आसानी से बाइक को कण्ट्रोल कर सकते है | बाइक में Mobile Application दी गई है जिससे की आप GPS navigation का उसे कर सकते है इसी के साथ  real-time traffic का पता भी लगा सकते है जिससे आपको पहले से ट्रैफिक की जानकारी मिल जाती है और आप आपकी राइडिंग में कोई रुकावट नहीं आती है | मोबाइल एप्लीकेशन में real-time weather updates भी मिलते है जिससे की हम पहले से पता  की आगे केसा मौसम होने वाला है जिससे की हम अपनी टूर की pre प्लानिंग कर सकते है |

Also Read This :- Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च | जानिए Price और स्पेसिफिकेशन

Also Read This :- Honda NX500 2024 बस इतनी कीमत पर लॉन्च फरवरी में देगी दस्तक |

Also Read This :- KTM 250 Duke खरीदना हो गया आसान , केवल 40000 में घर ले जाएं |

Brake

शानदार बाइक को कण्ट्रोल करने के लिए फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है | और इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है जिससे braking force डिस्ट्रीब्यूट हो जाती है | और बाइक की स्टेबिलिटी और सेफ्टी बनी रहती है |

Top Speed & Mileage

कंपनी के द्वारा इस बाइक की टॉप स्पीड 80 km/Hr की बताई गई है | और अगर माइलेज की बात करे तोह यह बाइक 80-150 km/charge दे सकती है |

FAQ’s

Revolt RV400 BRZ का मूल्य क्या है और यह भारतीय बाजार में कब लॉन्च हुआ था?

Revolt RV400 BRZ की कीमत 2024 में ₹1.34 लाख है और इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

Revolt RV400 BRZकी चार्जिंग समय और माइलेज क्या हैं?

बाइक को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 4.5 घंटे का समय लगता है और यह 80 से 150 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है।

Revolt RV400 BRZ में कौन-कौन सी विशेषताएं हैं और सुरक्षा के क्षेत्र में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं?

बाइक में Low battery alert, Charging Station Locator, Combi Brake System, और स्मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सुरक्षा के क्षेत्र में कई विशेषताएं हैं।

Leave a Comment