Oppo Reno 11F 5G आ रहा है मार्केट में धूम मचाने जाने कितनी है कीमत |

कुछ समय से Oppo अपने नए मोबाइल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| Oppo Reno 11F 5G को Oppo के द्वारा इंडोनेशिया के अलावा और भी कई सारे मार्केट में पेश किया गया है | Oppo अपने बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए इंडिया में अपनी पहचान बना चुका है | इंडियन मार्केट में इस फोन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है | 

Oppo Reno 11F 5G
Oppo Reno 11F 5G

Oppo Reno 11F 5G  Specification

Oppo इंडोनेशिया की तरफ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है | कंपनी के द्वारा यह सिग्नल दिया गया है कि यह मोबाइल फोन जल्दी लॉन्च होने वाला है | स्मार्टफोन में 8 GB RAM और 5000 mAh Battery  देखने को मिल सकती है | स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी | Oppo अपने यूजर के लिए सभी स्पेसिफिकेशंस को भरपूर मात्रा में प्रोवाइड करवाता है| कंपनी के द्वारा पूरी कोशिश है कि इस मोबाइल को बजट फ्रेंड रखा जाए | ताकि सभी यूजर इस स्मार्टफोन का आनंद उठा सके | इस फोन के और भी के शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो हम आपको आगे से आर्टिकल में बताने जा रहे हैं |

FeatureSpecification
SIM TypeDual SIM
Network3G, 4G, 5G
VoLTEYes
Wi-FiYes
NFCYes
IR BlasterYes
ProcessorDimensity 7050, Octa Core, 2.6 GHz
RAM8 GB
Internal Storage256 GB
Battery5000 mAh with 67W Fast Charging
Display6.7 inches, 1080 x 2412 px, 120 Hz with Punch Hole
Rear Camera64 MP + 32 MP + 8 MP Triple
Front Camera32 MP
Memory Card SlotHybrid
Operating SystemAndroid v14
Table Credit Smartprix.com

Display

Oppo Reno 11F 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED Display देखने को मिलेगी जो की काफी शानदार स्क्रीन है | इस डिस्प्ले में आपको बेहतरीन पिक्सल क्वॉलिटी मिलेगी |  डिस्प्ले में 1080 x 2412 pixels दिए गए हैं | स्मार्टफोन में 394 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 800 nits Peak Brightness दी जाएगी जिससे आप आउटडोर में भी इस फोन को आसानी से चला सकते हैं | जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले कर्व टाइप की हो सकती है | डिस्प्ले के स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 120 Hz Refresh Rate दी जाएगी | जिससे डिस्प्ले की स्क्रोलिंग स्पीड और भी बेहतरीन हो जाएगी | 

Camera

हर स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल फोन में एक बेहतरीन कैमरा की उम्मीद रखता है| Oppo Reno 11F 5G स्मार्टफोन के कैमरे को विशेष तौर पर बेस्ट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है | बैकसाइड में 64 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear Camera सेटअप होने की उम्मीद जताई जा रही है| इस स्मार्टफोन का कैमरा UHD Video Recording भी सपोर्ट करेगा जिसमें 60 fps पर 4K वीडियो शूट कर सकेगा | फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32 MP Front Camera देखने को मिलेगा जो आपको सेल्फी और वीडियो कॉल्स करने  में काम आएगा | 

Camera
Camera

Ram & Storage

Oppo Reno 11F 5G  स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए 8 GB RAM प्रोवाइड की जाएगी | जिससे आपका स्मार्टफोन बिना हैंग हुए बड़ी आसानी से सभी टास्क को पूरा कर सकेगा | स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 Chipset का उपयोग किया जाएगा जो कि आपको मल्टीटास्किंग करने में बहुत मदद करेगा | जिससे आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और भी इंक्रीज हो जाती है | स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज 256 GB Inbuilt Memory दी जाएगी | जहां पर आप अपनी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स और ऍप्स को स्टोर कर सकते है. | 

Processor

Oppo Reno 11F 5G को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Octa Core Processor का Use किया जाएगा | यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट प्रोसेसर होता है जो की कम बैटरी को कंज्यूम करने के बाद आपको बेहतरीन आउटपुट देता है| जिससे आपका स्मार्टफोन लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस देता है | अगर आप अपने स्मार्टफोन में कई सारे काम एक साथ करना चाहते हैं तो प्रोसेसर आपके काम को आसान कर देता है और बिना हैंग हुए आपको सभी टास्क करने में मदद करता है | जिससे आपका स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग बन जाता है | एनर्जी एफिशिएंट होने के कारण आपकी स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है और आप लंबे समय तक आपका स्मार्टफोन को Use कर सकते हैं| 

Battery

स्मार्टफोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ उसका बैटरी बैकअप भी अच्छा होना जरूरी है | दिस इस स्मार्टफोन को लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस देने के लिए 5000 mAh कैपेसिटी वाली बड़ी बैटरी दी गई है | जो मोबाइल को एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक बिना चार्ज किया मोबाइल को ऑपरेट करने में मदद करेगी | इसी के साथ स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 67W Fast Charging का ऑप्शन मिल सकता हैजिससे आप कम समय में स्मार्टफोन को  100% चार्जिंग कर सकते हैं |

Read Also :- OnePlus 12 ग्लोबल लॉन्च , स्पेसिफिकेशन और ऑफर की जानकारी का खुलासा |

Read Also :- Moto G Play 2024  : मोटोरोला ने लांच किया सबसे शानदार स्मर्टफ़ोन कीमत बस इतनी |

Oppo Reno 11F 5G Price in India

जानकारी और रिसोर्स के अनुसार इस मोबाइल की एक्सपेक्टेड प्राइस 29999 रुपए तक हो सकती है|

Oppo Reno 11F 5G Launch Date

स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 24 फरवरी तक बताई जा रही है |

Leave a Comment