OPPO Reno 11 Pro Specification , Price And Launch Date In India: फोन लांच होने से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन !

OPPO Reno 11 Pro को लेकर मार्केट में खबरें आ रही है | ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने यूजर को एक नया तोहफा देने वाली है| बहुत जल्द Oppo एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है| इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ-साथ ऐसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो बड़े ब्रांड में भी नहीं देखने मिलते | ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम Android v14 के साथ में बहुत सारे पावरफुल फीचर्स हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं |

OPPO Reno 11 Pro
OPPO Reno 11 Pro

OPPO Reno 11 Pro Specification

OPPO Reno 11 Pro को लेकर लोगों में बहुत एक्साइटमेंट है| क्योंकि इसके फीचर और इस स्पेसिफिकेशन इतने शानदार है कि हर कोई इसे लेना चाहता है | ट्रिपल रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 32 MP फीचर्स के साथ 12 GB RAM इस मोबाइल में दी गई है | शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए यहां पर 451 ppi पिक्सल डेंसिटी स्क्रीन में दी गई है और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स कंपनी ने इस मोबाइल में दिए हैं | तो अगर आप जानना चाहते हैं इस मोबाइल के सभी हिडेन फीचर्स के बारे में तो बताते हैं इसके सभी इंर्पोटेंट फीचर्स के बारे में |

OPPO Reno 11 Pro Display
OPPO Reno 11 Pro Display

OPPO Reno 11 Pro Display

मोबाइल के अंदर हम जो कुछ भी एक्टिविटी करते हैं वह मैं डिस्प्ले पर नजर आती है और एक स्मार्टफोन की डिस्प्ले बेहतरीन होना बहुत जरूरी है | इस मोबाइल की डिस्प्ले OLED टाइप की होगी जिसकी साइज 6.74 inches होगी | इसके साथ स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1240 x 2772 pixels दिया जाएगा और पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो 451 PPI पिक्सल  डेंसिटी हमें देखने को मिलेगी |  High पिक्सल डेंसिटी होने की वजह से स्क्रीन की Sharpness भी बढ़ जाती है जिससे फोटो और वीडियो क्लियर नजर आती है | OLED डिस्प्ले ज्यादा रिफ्रेश रेट पर भी काम कर सकती है जिससे आपको हाई क्वालिटी वीडियो और गेमिंग का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा | OLED डिस्प्ले energy-efficient होती है जिसकी वजह से बैट्री कंजप्शन भी Reduce होता है| स्मार्टफोन में आपको 120 Hz की Refresh Rate देखने को मिलेगी |

OPPO Reno 11 Pro Camera
OPPO Reno 11 Pro Camera

OPPO Reno 11 Pro Camera

OPPO Reno 11 Pro के कैमरा की बात करें तो Rear Side में हमें यहां पर तीन कमरे देखने को मिलते हैं | 50 MP Wide Angle + 8 MP Ultra-Wide Angle + 32 MP Telephoto Camera देखने को मिलता है जो की एक शानदार कांबिनेशन है | इस मोबाइल के कमरे में Exmor-RS CMOS Sensor का उपयोग किया गया है और इस सेंसर का काम यह है कि high image quality provide करना | कमरे में सेंसर के होने की वजह से यह सामने वाले ऑब्जेक्ट को जल्दी फोकस कर लेता है | इमेज रेजोल्यूशन की बात करेंतो यहां पर 8150 x 6150 Pixels का इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलता है | फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पर 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगलकैमरा दिया गया है जिससे आप वीडियो कॉलिंग या  फिर सेल्फी ले सकते हैं |

OPPO Reno 11 Pro RAM & Storage
OPPO Reno 11 Pro RAM & Storage

OPPO Reno 11 Pro RAM & Storage

जब भी हम कभी मोबाइल खरीदने जाते हैं तब हम देखते हैं कि उसे मोबाइल की रैम कितनी है स्टोरेज कितना है और अगर रैम अच्छी होती है तो मोबाइल फास्ट भी चलता है | OPPO Reno 11 Pro मैं LPDDR5X टाइप की 12gb रैम मिलती है | जो कि आपके मोबाइल को सुपरफास्ट तरीके से Run करवाती है | इसी के साथ Adreno 730 Graphic का Use किया गया है जिससे आप ग्राफिक रिलेटेड कोई एडिटिंग वर्क हो या फिर गेमिंग से रिलेटेड कोई काम है आसानी से कर सकते हैं| मोबाइल में Octa core प्रोसेसर का Use किया गया है जिससे मोबाइल के ऑल ओवर परफॉर्मेंस तेज हो जाती है | किसी के साथ मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का उपयोग किया गया है | इस चिपसेट के होने से आपके मोबाइल की एफिशिएंसी बढ़ जाती है और multiple apps आप एक बार में चला सकते हैं जिससे आपका मोबाइल हैंग नहीं होता है |

OPPO Reno 11 Pro Battery

एक अच्छे स्मार्टफोन में सभी फैसिलिटी होने के साथ-साथ उसमें एक अच्छी बैटरी बैकअप का होना भी जरूरी है ताकि वह लंबे समय तक अपना परफॉर्मेंस दे सके | इस स्मार्टफोन में आपको 4700 mAh कैपेसिटी वाली Li-Polymer टाइप की बैटरी देखने को मिलेगी | किस टाइप की बैटरी पतली और Lightweight होती है | यह बैटरी हाई एनर्जी डेंसिटी वाली होती है जिसके कारण यह ज्यादा एनर्जी को अपने अंदर स्टोर कर सकती है | इस स्मार्टफोन में आपको 80W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा इसी के साथ 22 मिनट में  100% चार्ज हो जाती है | और यहां पर Type C Port दिया गया है |

OPPO Reno 11 Pro Processor

स्मार्टफोन का प्रोसेसर उसकी एफिशिएंसी और उसकी स्पीड पर काफी इफेक्ट डालता है | कंपनी इस मोबाइल में Octa core प्रोसेसर का Use किया है | इस समय लेटेस्ट प्रोसेसर है |

OPPO Reno 11 Pro Launch Date In India

इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट January 12, 2024 है|

OPPO Reno 11 Pro Price In India

इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 40,000 रुपए हो सकती है|

Leave a Comment