KTM 250 Duke खरीदना हो गया आसान , केवल 40000 में घर ले जाएं |

इंडियन टू व्हीलर मार्केट में KTM की Bike ने  धूम मचा रखी है | केटीएम कंपनी की बाइक्स अपने हाई परफार्मेंस और लुक्स के लिए जानी जाती है | हर राइडर का सपना होता है कि उसके पास केटीएम जैसी पावरफुल बाइक हो | 249.07 cc की इस Powerful Bike को अब आप भी खरीद सकते हैं बड़ी आसानी से | अब तो KTM 250 Duke हर राइडर की पहली पसंद बन चुकी है |

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke

KTM 250 Duke Specification

केटीएम की हर बाइक परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे खड़ी रहती है | KTM 250 Duke मैं आपको 249.07 CC लिक्विड कूल्ड इंजन प्रोवाइड किया गया है | पावरफुल इंजन होने की वजह से अब आपको Riding करने में और की मजा आने वाला है | इसी के साथ बाइक 7250 rpm पर 25 NM Torque जनरेट करती है | हाई स्पीड बाइक को रोकने के लिए Dual Channel ABS ब्रेक का Use किया गया है | ऐसे ही और भी कोई शानदार फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं जो हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं |

ParameterValue
MileageNot specified
Displacement249.07 cc
Engine TypeSingle Cylinder, Liquid Cooled, FI Engine
No. of Cylinders1
Max Power30 PS @ 9250 rpm
Max Torque25 Nm @ 7250 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity15 L
Body TypeSports Naked Bikes
Table Credit Bikedekho.com

Engine & Transmission

KTM 250 Duke का पावर बहुत ही शानदार है | क्योंकि बहुत कम एक्सीलरेशंस में भी Bike काफी अच्छी स्पीड पकड़ लेती है | कंपनी ने अपने यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इस बाइक में 249.07 CC लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है | बाइक में Fuel injection system होने से बाइक को पर्याप्त मात्रा में फ्यूल की सप्लाई मिलती रहती है जिससे इसकी परफॉर्मेंस में कभी कमी नहीं आती है | और इस सिस्टम से फ्यूल एफिशिएंसी भी बनी रहती है | बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं | जिससे यह फायदा मिलता है कि जब भी आप हाईवे पर बाइक चलाते हैं तो Low RPM पर आपको High Speed मिल जाती है | और आपको Bike स्पीड को कंट्रोल करने के लिए speed options मिल जाते हैं | और कंपनी का यह दावा है कि यह बाइक 30.8 km/l का माइलेज दे सकती है |

KTM 250 Duke Engine & Transmission
KTM 250 Duke Engine & Transmission

Features

यह बाइक जितनी ज्यादा पावरफुल है उतना ही ज्यादा इसमें फीचर्स भी दिए गए हैं | इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा | जो बाइक में होने वाली एक्टिविटीज को Show करेगा | मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB Charging Port दिया गया है | बाइक में Tachometer दिया गया है से बाइक की हेल्थ के बारे में पता चलता है | हम यह जान सकते हैं कि Bike कितने RPM पर काम कर रही है | यह Bike केवल Self Start से ही शुरू होती है | बाइक में आपको 15 L फ्यूल कैपेसिटी मिलती है |

KTM 250 Duke Features
KTM 250 Duke Features

Safety Feature

कंपनी ने राइटर की सेफ्टी के लिए Switchable ABS (Anti Lock Braking System) का उपयोग किया गया है | एबीएस का मुख्य कार्य यह होता है की बाइक को इजी तरीके से रोकना | जिन बाइक में एबीएस नहीं होता है अक्सर वह बाइक अचानक ब्रेक लगाने पर स्लिप हो जाती है | KTM 250 Duke बाइक में आप ABS को ऑफ भी कर सकते हैं | इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 5 Inch, LCD दी गई है | 

Brakes

KTM 250 Duke के Front टायर में WP APEX USD forks सिस्टम का यूज़ किया गया है. और Rear टायर में WP APEX Mono shock सस्पेंशन को use किया गया है| दोनों टायर्स में Dual Channel ABS का उपयोग किया गया है | 

KTM 250 Duke Brakes
KTM 250 Duke Brakes

KTM 250 Duke EMI Plan

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो 40000 डाउन पेमेंट देकर आप यह गाड़ी ले जा सकते हैं | यहां पर आपको 3 साल के टाइम पीरियड में 12 % इंटरेस्ट रेट से 36 महीना की किस्त हो जाएगी | जिसमें आपको 7,561रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे | यह  उदयपुर शहर के हिसाब से हमने बताई गई है | 

Note : EMI का प्लान आपके शहर , राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है | 

KTM 250 Duke On Road Price

KTM 250 Duke की ऑन रोड प्राइस उदयपुर शहर के हिसाब से 2.39 Lac. रुपए है | 

FAQ’s

KTM 250 Duke की इंजन क्षमता क्या है?

KTM 250 Duke में एक शक्तिशाली 249.07 सीसी Liquid Cooled इंजन है।

KTM 250 Duke की सुरक्षा सुविधाओं के बारे में बताएं।

बाइक में स्विचेबल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) है, जो राइडर की सुरक्षा को बढ़ाता है।

KTM 250 Duke के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई कितनी है?

आप 250 ड्यूक को 40,000 रुपये की डाउन पेमेंट और 36 महीनों के लिए 7,561 रुपये प्रति महीने की ईएमआई के साथ ले सकते हैं।

उदयपुर में KTM 250 Duke की ऑन-रोड कीमत क्या है?

उदयपुर में KTM 250 Duke की ऑन-रोड कीमत 2.39 लाख रुपये है।

Leave a Comment