आज के दौर में लगभग हर व्यक्ति लैपटॉप का उपयोग करता है आजकल सभी लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करने लग गए हैं | सभी क्षेत्रों में कार्य प्रणाली को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए आजकल लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है | बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए अपना बिजनेस करते हैं या फिर पढ़ाई करते हैं | ऐसे में एक बेहतरीन लैपटॉप का होना बहुत जरूरी है जो आपके कार्य को आसान कर सके | आज के इस आर्टिकल How To Increase Laptop Speed 2024 मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनके जरिए आप अपने लैपटॉप को बेहतरीन तरीके से उपयोग कर पाएंगे |
Table of Contents
Hardware Upgrades करें
लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम यह है कि उसके Hardware Components अपडेट होनी चाहिए |
RAM बढ़ाइये
लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए उसमें बेहतरीन रैम का होना बहुत जरूरी है | लैपटॉप में जितनी ज्यादा रैम होती है उतना ही लैपटॉप मल्टीटास्किंग करने में और प्रोसेसिंग करने में आसानी करता है | ज्यादा रैम होने से आपका लैपटॉप हैंग भी नहीं होगा और आसानी से सभी काम को कर पाएगा |
SSD का उपयोग करें
अगर आप ट्रेडिशनल हार्ड ड्राइव Use कर रहे हैं तो उसको SSD से बदलने के बाद आपको स्टोरेज स्पीड में भी बदलाव देखने को मिलेगा | SSD को लैपटॉप में Use करने से वह ज्यादा read/write स्पीड प्रोवाइड करता है जिससे आपकी फाइल्स जल्दी ओपन होती है |
Startup Programs को कॉन्फ़िगर करें
अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को तेजी से बढ़ाना चाहते हैंतो लैपटॉप में Startup Programs को ध्यान से Configure करना बहुत जरूरी है | अनावश्यक रूप से चल रहे हैं प्रोग्राम को बंद करके और Task Manager का उपयोग करके हम अनावश्यक प्रोग्राम को बंद करके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं|
Task Manager को Use करें
टास्क मैनेजर के जरिएआप यह देख सकते हैं कि आपके लैपटॉप में बैकग्राउंड में कौन-कौन से प्रोग्राम चल रहे हैं जो अनावश्यक रूप से आपके लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर रहे हैं आप उन प्रोग्राम को क्लोज कर सकते हैं और आपके लैपटॉप की स्पीड को इंक्रीस कर सकते हैं |
Regular Software Updates करें
लैपटॉप की पल्सर में इसको नियमित रूप से एक जैसा रखने के लिए यह जरूरी है कि operating system, drivers, और installed software अपडेट करते रहे | जिससे आपका लैपटॉप एक जैसे परफॉर्मेंस के साथ काम करेगा |
Drivers अपडेट रखें
लैपटॉप के हर एक hardware component की ड्राइवर को रेगुलर अपडेट रखना बहुत ही जरूरी है जिससे लैपटॉप की Overall परफॉर्मेंसएक जैसी रहे | Updated drivers से हार्डवेयर बहुत अच्छी परफॉर्मेंस करता है जिससे overall system performance बेहतरीन हो जाता है |
Read Also This :- Huawei Qingyun s520 : जानिए Huawei Qingyun S520 लैपटॉप के दमदार फीचर्स और इसकी कीमत, 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज के साथ 180 degree Hinge !
Read Also This :- MacBook Air M2 Review 13.6 inch : Air M2 का मुकाबला Air M1 के साथ ! जानिए इसकी Best Features और Price.
Read Also This :- Samsung Galaxy Book 4, आ रहा है विश्व का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड लैपटॉप! जाने इसकी Launch Date और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में |
Disk Space Management और Unnecessary Files को हटाए
unnecessary files को लैपटॉप से हटाना लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने का बढ़िया तरीका है जिससे आप अपने लैपटॉप की स्पीड इनक्रीस कर सकते है.
Unused Applications को अनइंस्टाल करे
Unnecessary या फिर कम उपयोग में आने वाली एप्लीकेशंस को आप अनइनस्टॉल कर सकते हैं | जिसे आपके लैपटॉप की disk space बच सकती है | और आपके लैपटॉप की स्पीड में कहीं ना कहीं बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा |
Duplicate Files डिलीट करें
कई बार ऐसा होता है कि लैपटॉप में बहुत सारी डुप्लीकेट फाइल्स पड़ी रहती है जिसके कारण लैपटॉप का स्टोरेज भी फूल होता है जिसके कारण लैपटॉप हैंग होने लगता है | डुप्लीकेट फाइल को स्कैन करके हटाने से disk space भी इंप्रूव होता है | जिसे आपके लैपटॉप को extra space मिल जाता है जिसका उपयोग आप दूसरी फाइल को इंस्टॉल करने के लिए कर सकते हैं |
हम उम्मीद करते है की आज के इस आर्टिकल How To Increase Laptop Speed 2024 में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी जिनका उपयोग करके आप अपने लैपटॉप की स्पीड को इनक्रीस कर सकते है | और इसी प्रकार की जानकारी और नॉलेज के लिए TazaTopic.com हमारे साथ पर जुड़े रहिये