Honor Magic 6 Pro Specification , Price And Launch In India : ओनर ने लांच किया दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन |

Honor Magic 6 Pro को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है| मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर इतनी शानदार है कि इस मोबाइल को हर कोई खरीदना चाहता है| 12 GB RAM दमदार रैम के साथ कंपनी ने 5600 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी प्रोवाइड की है| Honor कंपनी के मोबाइलअपनी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए फेमस है | 

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

Honor Magic 6 Pro Specification

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android v14 का उपयोग किया गया है| Honor कंपनी ने अपने यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए इस स्मार्टफोन में 50 MP + 50 MP + 160 MP के 3 रियर कैमरे दिए हैं| इसी के साथ आपको 6.8 inches की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी| और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स इस मोबाइल में दिए गए हैं जो हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक |

FeatureSpecification
Launch DateSeptember 18, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X3 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GraphicsAdreno 750
RAM12 GB
RAM TypeLPDDR5X
Display
Display TypeOLED
Screen Size6.8 inches (17.27 cm)
Resolution1280 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
Refresh Rate120 Hz
Camera
Main Camera SetupTriple
Main Camera Resolutions50 MP f/1.4, Wide Angle, Primary Camera (23 mm focal length, 1.31″ sensor size)
50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera (13 mm focal length, 2.7″ sensor size)
160 MP f/2.6, Periscope Camera
OISYes
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Front Camera SetupDual
Front Camera Resolution50 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera (22 mm focal length)
Front Camera AutofocusYes
Battery
Battery Capacity5600 mAh
Battery TypeLi-Polymer
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Fast, 80W
Storage
Internal Memory256 GB

Display

कंपनी ने स्मार्टफोन की डिस्प्ले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी हैऔर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले बहुत ही शानदार और एनर्जी एफिशिएंट है| सबसे पहले हम बात करते हैं इस डिस्प्ले की साइज के बारे में तो यहां पर 6.8 inches की बड़ी स्क्रीन दी गई है| जिसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट प्रोवाइड की जाएगी| और यहां पर स्मार्टफोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280 x 2800 pixels दिया गया है जो कि आपको एक बेस्ट क्वालिटी प्रोवाइड कराएगा| Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको OLED टाइप डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की लेटेस्ट डिस्प्ले है| और 453 ppi की पिक्सल डेंसिटी इस डिस्प्ले में रहेगी जिससे आपके मोबाइल की डिस्प्ले और भी Smoothness के साथ काम करेगी|

OLED टाइप डिस्प्ले पावर को Low कंज्यूम करती है जिसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी पर भी इसका इफेक्ट Low रहता है | इस डिस्प्ले में आपको गेम खेलने में और वीडियो देखने में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है |

Camera

जब भी हम नया मोबाइल खरीदने जाते हैं तब हम उस मोबाइल में यह देखते हैं कि मोबाइल का कैमरा कितना शानदार है|  या फिर कितना पावरफुल है| Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 50 MP Wide Angle + 50 MP Ultra-Wide Angle + 160 MP Periscope Camera दिया गया है| जो की आपको परफेक्ट फोटोग्राफी करने में आपकी मदद करेंगे | Periscope camera  की मदद से आप ऑप्टिकल जूम कर सकते हैं जिससे आपकी फोटो की क्वालिटी भी खराब नहीं होती है| इस कमरे की होने की वजह से फोटो Stability  भी बढ़ जाती है| इसके साथ में (OIS) ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है जिससे किअगर आपका हाथ Shake भी होता है तो भी फोटो परफेक्ट आती है| इस स्मार्टफोन में Face detection का ऑप्शंस भी दिया गया है जिससे अगर आप किसी भी इंसान का फोटो लेते हैं तो इस स्मार्टफोन का कैमरा ऑटोमेटिक फेस को डिटेक्ट करके एक परफेक्ट फोटो क्लिक करता है |

फ्रंट कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है| वाइड एंगल कैमरे का यह काम होता है कि जब भी हमें ज्यादा लोगों का एक साथ फोटो क्लिक करना होता है तो वाइड एंगल कैमरा काम आता है | 

Ram & Storage

एक स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिएउसकी रैम का ज्यादा होना जरूरी है| क्योंकि अगर रैम ज्यादा होगीतो स्मार्टफोन आसानी से बिना हैंग हुए काम कर पाएगा|  इस स्मार्टफोन में आपको LPDDR5X ((Low Power Double Data Rate 5X) टाइप की 12 GB रैम देखने को मिलेगी | जिससे आपका मोबाइल का रिस्पांस बेहतरीन हो जाता है और आपका मोबाइल फास्ट काम करता है | स्मार्टफोन में Adreno 750 ग्राफिक का उसे किया गया है जिससेआप ग्राफिक रिलेटेड काम आसानी से कर सकते हैं | और मोबाइल की रैम पर ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ता है|

स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो उसमें 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है |

Processor

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर का Use किया गया है| ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने का सबसे बड़ा फायदा यह है किआपके मोबाइल की परफॉर्मेंस कभी भी डाउन नहीं होती है| अगर आप एक साथ कई सारे एप्लीकेशंस चलाएंगे फिर भी Octa Core Processor उन सभी एप्लीकेशंस को मैनेज कर लेगा | यह प्रोसेसर मोबाइल में workload के हिसाब से बैट्री कंजप्शन करता है | जिससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है और मोबाइल का बैटरी बैकअप भी बना रहता है | साथ स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का उपयोग किया गया है|

Battery

किसी भी स्मार्टफोन में फीचर्स के साथ-साथ उसका बैटरी बैकअप भी बेहतरीन होना चाहिए क्योंकि अगर बैटरी अच्छी होगी तो लॉन्ग टाइम तक आप उसे आसानी से चला पाएंगे | इस स्मार्टफोन में आपको Li-Polymer टाइप की 5600 mAh की बैटरी मिलेगी| जिसकी लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस है आप मोबाइल लंबे समय तक Use कर पाएंगे| इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है इसी के साथ 80 W फास्ट चार्जिंग के साथ इस मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते हैं| यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है और इसको चार्ज करने के लिए यहां पर USB Type-C पोर्ट दिया गया है |

Honor Magic 6 Pro Launch Date In India

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन 11th January 2024 को लॉन्च हो चुका है|

What Is The Price Of  Magic 6 Pro In India

रिसोर्स के अनुसार इस मोबाइल की एक्सपेक्टेड प्राइस 66,390 रुपए हो सकती है |

FAQ’s

Honor Magic 6 Pro की डिस्प्ले की साइज़ और विशेषताएँ क्या हैं?

Honor Magic 6 Pro की डिस्प्ले 6.8 इंच OLED है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1280 x 2800 पिक्सेल रेजोल्यूशन हैं.

कैमरा विशेषताएँ और फ्रंट कैमरा की क्या विशेषताएँ हैं?

Honor Magic 6 Pro में 50 MP + 50 MP + 160 MP का तीन पैसे कैमरा है, जिसमें OIS और 50 MP वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है।

Honor Magic 6 Pro की बैटरी और चार्जिंग विकल्प क्या हैं?

इसमें 5600 mAh बैटरी है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग और 80W फास्ट चार्जिंग विकल्प शामिल हैं.

Honor Magic 6 Pro का लॉन्च डेट और कीमत क्या है?

Honor Magic 6 Pro का लॉन्च 11 जनवरी 2024 को हुआ था और इसकी अनुमानित कीमत 66,390 रुपए है.

Leave a Comment