Honda NX500 2024 बस इतनी कीमत पर लॉन्च फरवरी में देगी दस्तक |

इंडियन मार्केट में Honda कंपनी के बाइक्स में अपनी अलग पहचान बना रखी है | मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Honda अपने यूजर के लिए हर सेगमेंट की बाइक समय-समय पर लॉन्च करती रहती है | Honda NX500 राइडर्स के लिए खास तोहफा बन सकता है | जो कम बजट में एक बेहतरीन बाइक परचेज करना चाहते हैं | उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होगा | 471 CC Air-Cooled Engine के साथ धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है |

Honda NX500 2024 Specification

Honda NX500 2024 स्पेसिफिकेशन की बात करें | तो इस बाइक का इंजन 471 CC डिस्प्लेसमेंट के साथ दिया गया है | यह अपने शानदार परफॉर्मेंस और पावर की वजह से सभी को इंप्रेस कर देगी इंजन की Cooling करने के लिए Liquid-cooled 4-stroke DOHC parallel twin  इंजन दिया गया है.इस टाइप के इंजन में Consistent Temperature Control बेहतर तरीके से होता है | जिससे बाइक की power output और fuel efficiency increase हो जाती है. |  इंजन में कूलिंग बेहतरीन होने से इंजन के कॉम्पोनेन्ट भी सुरक्षित रहते है. | और इस टाइप के इंजन से आवाज भी काम आती है. |

Honda NX500 2024
Honda NX500 2024
FeatureSpecification
Mileage
Displacement471 cc
Engine TypeLiquid-cooled 4-stroke DOHC parallel twin
No. of Cylinders2
Max Power47.5 PS @ 8600 rpm
Max Torque43 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDouble Disc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity17.5 L
Body TypeAdventure Tourer Bikes
Table Credit BikeDekho.com

Engine & Transmission

Honda NX500 2024 को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए Liquid cooled 4-stroke DOHC (Double Overhead Cam)  471 CC डिस्प्लेसमेंट वाला 2 सिलेंडर Engine दिया गया है. | यह इंजन 8600 rpm पर 47.5 PS का मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है 6500 RPM पर 43 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है| बाइक में Liquid cooled इंजन होने की वजह से इसका टेंपरेचर कांस्टेंट रहता है | जबकि एयर कूल्ड इंजन को टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है | इस टाइप के Liquid-cooled engines दूसरा इंजन के मुकाबले Low Noise Pollution करते हैं | बाइक में 6 Speed गियर बॉक्स दिए गए हैं | जिससे कम RPM पर ज्यादा आउटपुट देखने को मिलता है | इस बाइक में bs6-2.0 Emission Type दिया गया है | 

Engine & Transmission
Engine & Transmission

Feature

Honda NX500 2024 बाइक में 5-inch full Colour TFT screen दी गई है | जहां पर बाइक में होने वाली सभी एक्टिविटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल में दिखाई जाती है | बाइक में डिजिटल Speedometer , Tachometer , Trip Meter और Odometer दिया गया है | इस सुपर बाइक में Selectable Torque Control जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं | जिसमें आप अपने कंफर्ट के अकॉर्डिंग टॉर्क को कंट्रोल कर सकते हैं | बाइक में Clock भी दी गई है | जो राइडिंग के टाइम समय को देख सकते हैं |

Safety Feature

Honda NX500 2024 बाइक में मोबाइल एप्लीकेशन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं | जिसमें आपको GPS navigation जैसे सुविधा मिलती है जब भी आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तब आपको रास्ता ढूंढने में दिक्कत नहीं होती है | इसी के साथ Weather Updates जैसी फीचर्स को भी हम मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए देख सकते हैं और उसके अनुसार हम हमारा Trip को प्लान कर सकते हैं | और कुछ मोबाइल एप्लीकेशंस गाड़ी के मेंटेनेंस रिगार्डिंग भी जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं | सुपर बाइक में Adjustable Windscreen दी गई है अलग-अलग weather conditions होने के कारण हम इस Windscreen को ऊपर नीचे सेट कर सकते हैं | जिससे हमारी बॉडी पर हवा का इफेक्ट कम पड़ता है |

Brake & Suspension

बाइक में जितना शानदार परफॉर्मेंस और पावर दिया गया है उतने ही बढ़िया इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं | बाइक के फ्रंट टायर में Double Disk ABS सिस्टम दिया गया है| single-disc setup की तुलना में यह ज्यादा सुरक्षित रहता है | की तुलना में Dual disc brakes में ब्रैकिंग पावर ज्यादा होता है | जिससे बाइक काम टाइम में कंट्रोल किया जा सकता है. |  और बाइक की ओवरआल braking performance इनक्रीस हो जाती है. | जब भी आप अचानक बाइक रोकने  के लिए hard braking करते है तब एबीएस सिस्टम आपकी बाइक को स्लिप होने से रोकती है. बाइक के फ्रंट और बैकसाइड में Tubeless टायर दिए गए हैं |

Brake & Suspension
Brake & Suspension

Suspension की बात करें तो फ्रंट में Showa 41mm USD Forks दिया गया है और बैक साइड में Prolink Monoshock  Suspension प्रोवाइड किया गया है| इस टाइप के सस्पेंशन होने की वजह से overall riding experience बेहतरीन हो जाता है और आप लॉन्ग ड्राइव पर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं | अलग-अलग कंडीशन में बाइक को चलाने पर बाइक के stability बनाए रखता है |

Also Read This :- BMW S1000RR नए साल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्टी लुक बाइक | कीमत बस इतनी

Also Read This :- Honda Shine 125 यह दमदार बाइक,TVS जैसी दिग्गज कंपनियों गाड़ी को दे रही टक्कर

Also Read This :- Honda SP 125 : सबसे कम किस्तों पर मिल रही है होंडा की जबरदस्त बाइक |  देखिए पूरी जानकारी 

Top Speed & Mileage

सभी राइडर्स यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि सुपर बाइक की टॉप स्पीड क्या है | Honda NX500 2024 की एप्रोक्सीमेटली टॉप स्पीड 182 KMPH हे | इस टाइप की बाइक  0-100 kmph स्पीड केवल 5.6 seconds मैं पकड़ सकती है|

Honda NX500 price in India

इस बाइक की ऑन रोड उदयपुर कीमत 5.90 Lac बताई गई है |

Honda NX500 EMI in India

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो 2 Lac डाउन पेमेंट देकर 12 % Interest Rate  से  4 वर्ष की अवधि के लिए 12,227 महीने की EMI कर सकते हैं |

Note: EMI का प्लानआपका शहर और प्रदेश के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीक डीलरशिप से संपर्क करें | 

Leave a Comment