Asus ROG Phone 8 Pro को लेकर खबरें सामने आ रही है माना जा रहा है कि यह इस साल का सबसे शानदार और Powerful Phone होने वाला है | ऐसे में यूजर्स इस फोन को लेकर बहुत एक्साइटेड है | जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स हो सकते हैं जैसे की 64MP + 32MP +13MP Camera , 5500 mAh बैटरी मिलने वाली है ऐसे और यूनीक फीचर्स यहां दिए गए हैं |
Table of Contents
Asus ROG Phone 8 Pro Specification
यह स्मार्टफोन Android V3 के साथ लांच होने वाला है | अगर हम इसके स्क्रीन साइज की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन में 6.78 इंचेज की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है | जिसका जिसका रिफ्रेश रेट 165 Hz है इस फोन में न केवल 64 मेगापिक्सल का कैमरा बल्कि Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset भी देखने को मिलेगा जो इसे दूसरे मोबाइल से अलग बनाता है | ऐसे और कोई शानदार फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए हैं |
Category | Details |
Operating System | Android v13 |
Biometric Security | In Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.78-inch, AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2448 pixels |
Pixel Density | 395 ppi |
Screen Protection | Gorilla Glass Victus 2 |
Refresh Rate | 165 Hz |
Camera | 64 MP + 32 MP + 13 MP Triple Rear Camera with OIS |
Video Recording | 8K @ 24 fps UHD |
Front Camera | 32 MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset |
CPU | 3.3 GHz, Octa Core |
RAM | 18 GB |
Internal Storage | 512 GB |
Memory Card Slot | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
USB | USB-C |
Battery | 5500 mAh |
Fast Charging | 65W |
Asus ROG Phone 8 Pro Display
इसी स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2448 pixels होगा | स्मार्टफोन के लिए यह रेजोल्यूशन इस स्मार्टफोन के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकिइस रेजोल्यूशन पर हमें बेस्ट क्वालिटी की वीडियो देखने को मिलती है और गेमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहता है इस फोन की स्क्रीन सेफ्टी के लिए है इसकी स्क्रीन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रयोग किया गया हैजो की काफी हाई क्वालिटी का ग्लास है | इस स्मार्टफोन मेंहमें बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस और वीडियो क्वालिटी के लिए 165 Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती हैजो काफी शानदार है और लोगों को पसंद आने वाली है |
Asus ROG Phone 8 Pro Camera
इस स्मार्टफोनके रियर कैमरे में हमें 64 MP + 32 MP + 13 MP के तीन पावरफुल कैमरा देखने को मिलता है | जिसे आप शानदार फोटोस और वीडियो ले सकते हैं वह भी हाई क्वालिटी के साथ | Front Camera की बात करें तो यहां पर हमें 32 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा देखने को मिलता है जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं | फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की वजह सेआपकी सेल्फी क्वालिटी भी बहुत बढ़ जाएगी जिससे आपको सेल्फी लेने में भी बहुत मजा आएगा |
Asus ROG Phone 8 Pro Ram & Storage
एक स्मार्टफोन को परफेक्टली चलाने के लिए उसकी रैम का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर रैम ज्यादा होगी तो मोबाइल आसानी से चल पाएगा और बार-बार Hang नहीं होगा इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 18gb रैम देखने को मिल सकती है जो काफी शानदार चीज है |Asus ROG Phone 8 Pro के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो उसमें 512gb का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है जो एक फोन के लिए सफिशिएंट है | जिसमें आप अपने सभी इंपॉर्टेंट फाइल्स डॉक्यूमेंट और फोटो स्टोर कर सकते हैं |
Asus ROG Phone 8 Pro Battery
एक स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने के लिए उसमें सबसे इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है तो उसकी बैटरी | अगर बैटरी अच्छी होगी तो मोबाइल को बिना चार्ज किया लंबे समय तक चलाया जा सकेगा और इस स्मार्टफोन में हमें 5500 mAh की कैपेसिटी वाली हाई परफॉर्मेंस बैटरी देखने को मिलती है जो कि लंबे समय तक बिना चार्ज किया चल सकती है जो कि इस मोबाइल की एक स्पेशलिटी है और इस मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए हमें इस मोबाइल के साथ में 65W Fast Charging ऑप्शन मिलता है जिससे कि मोबाइल को कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है |
Asus ROG Phone 8 Pro Processor
Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset के साथया मोबाइल प्रोसेसिंग के मामले में भी काफी अच्छा है क्योंकि इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर का उसे किया गया है जो कि मोबाइल को स्मूथली चलाने और मल्टीटास्किंग करने में बहुत हेल्प करता है |
Asus ROG Phone 8 Pro Price in India
मिली जानकारी से अभी तक यह पता चला है कि इस मोबाइल की एक्सपेक्टेड प्राइस 99,999 तक हो सकती है |
Asus ROG Phone 8 Pro Release date In India
Asus ROG Phone 8 Pro मोबाइल इंडिया में जल्दी लॉन्च होने वाला हैऔरबहुत सारीरिसोर्ट से यह पता चलता है कि यह मोबाइल इंडिया में 8 जनवरी तक लांच होने की उम्मीद है |