Royal Enfield का सफाया करने Honda CB 350 आ गई है. अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक | 

Honda की इस दमदार बाइक में किलर लुक्स और Powerful Engine है, और इसकी मूल्य और विशेषताएं Indian automobile market में इसे एक लोकप्रिय ब्रांड बना रही हैं. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने यह बड़ी घोषणा की है और उम्मीद है कि यह नई Honda CB 350 बाइक उनके ग्राहकों के दिलों को छूने में कामयाब होगी |  348.36cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B , PGM-FI इंजन दिया है |

Honda CB 350

Honda CB 350 Specification

Honda कंपनी ने अपनी नई बाइक, Honda CB350 डीएलएक्स प्रो को एक शानदार और जबरदस्त लुक और डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें एक muscular gasoline tank और एक ऑल-एलईडी लाइट सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल-लैंप) शामिल है। इसमें गोलाकार हेडलैम्प्स, लंबे स्टील फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए स्टील कवर, और split seats की एक शानदार योजना है। इसके अलावा, इस बाइक में डुअल रियर शॉक्स, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, digital instrument console, डुअल चैनल ABS, और Honda स्मार्टफोन voice control system जैसी विशेषताएं शामिल हैं।

FeatureSpecification
Mileage
Displacement348.36 cc
Engine TypeAir-cooled, 4-stroke, single-cylinder
No. of Cylinders1
Max Power21.07 PS @ 5500 rpm
Max Torque29.4 Nm @ 3000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeCruiser Bikes
Table Credit BikeDekho.com

Engine

Honda CB 350 बाइक में कंपनी ने एक 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया है, जो Hness और CB350RS के लिए भी उपयोग किया जाता है। इस धाकड़ इंजन को 5-वेग गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो 5,500rpm पर 20.7hp की अधिकतम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक का इंजन BSVI OBD2-B कंप्लायंट है। इसके अलावा, बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच, और Honda Selectable Torque Control जैसी विशेषताएं हैं, जो आपको देखने को मिलेंगी।

Engine
Engine

Feature

इस बाइक में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कीइंजन में जनरेट होने वाले Torque को कंट्रोल करेंगे Slippery Roads पर ट्रैक्शन कंट्रोल करने से आपकी गाड़ी स्लिप होने से बचा सकते हैं| होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) एक ऐसी तकनीक है जो होंडा ने अपनी मोटरसाइकिल के लिए बनाई है। ये मूल रूप से एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है जो बाइक की स्थिरता और नियंत्रण को बेहतर बनाता है, रियर व्हील को मिलने वाले टॉर्क को मैनेज करता है। खराब मौसम के चलते या फिर बारिश के समय में ट्रेक्शन कंट्रोल करके गाड़ी की स्टेबिलिटी को बढ़ा सकते हैं | 

Feature
Feature

Safety

Honda CB 350 बाइक में Dual Channel ABS ब्रेक सिस्टम दिया गया है| ABS सिस्टम से बाइक की और राइडर दोनों की सेफ्टी बनी रहती है | इस बाइक में dual channel सिस्टम दिया है ताकि दोनों व्हील पर बराबर ब्रैकिंग हो. | बाइक के फ्रंट साइड और रियर साइड में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं | बैकसाइड में Pressurized nitrogen-charged सस्पेंशन दिए गए हैंजो कि खराब रास्तों में लगने वाले झटको से बचाता है | फ्रंट साइड में Telescopic front forks सस्पेंशन दिए गए हैं | 

Also Read This :- KTM 250 Duke खरीदना हो गया आसान , केवल 40000 में घर ले जाएं |

Also Read This :- Honda SP 125 : सबसे कम किस्तों पर मिल रही है होंडा की जबरदस्त बाइक |  देखिए पूरी जानकारी 

Honda CB 350 On Road Price 

इस बाइक की ऑन रोड प्राइस उदयपुर 2,24,917 रुपए है और यह बाइक पांच कलर में अवेलेबल है |

Honda CB 350 EMI Plan

Honda CB 350 बाइक को 5,810 रुपए प्रति महीने की किस्त पर आप अपने घर ला सकते हैं | जिसके लिए आपको ₹50000 डाउन पेमेंट देना होगा | इसके बाद आपको 3 वर्ष के लिए 12% ब्याज दर से 36 Month की किस्त करनी पड़ेगी | EMI प्लान उदयपुर शहर के हिसाब से लिया गया है | 

Note:  EMI Plan आपके शहर , डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है |

Leave a Comment