OnePlus 12 ग्लोबल लॉन्च , स्पेसिफिकेशन और ऑफर की जानकारी का खुलासा |

OnePlus 12 का इंडियन मार्केट सहित कई देशों में लांच होने की तैयारी में है | 23 जनवरी 2024 को ग्लोबल मार्केट में लांच होने जा रहा है | OnePlus मोबाइल अक्सर मार्केट में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं | और आजकल न्यू जनरेशन के लोग OnePlus के मोबाइल को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं | क्योंकि इन मोबाइल्स का लुक और परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार होता है| मिली जानकारी केअनुसार OnePlus 12 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ 12GB रैम देखने को मिल सकती है | और भी कई पावरफुल फीचर्स दिए जाएंगे |

OnePlus 12
OnePlus 12

OnePlus 12 Specification

फीचर्स के मामले में इस मोबाइल का कोई मुकाबला नहीं | OnePlus 12 मैं आपको 5400 mAh सबसे पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी | बहुत कम मोबाइल होता है जिनमें इतनी अच्छी बैटरी देखने को मिलती है| स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android v14 का सपोर्ट दिया गया है | इस मोबाइल में 510 ppi पिक्सल डेंसिटी होने की वजह से यह मोबाइल और भी खास हो जाता है | अगर आप जानना चाहते हैं सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ आर्टिकल में अंत तक |

CategorySpecification
Launch DateJanuary 23, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GraphicsAdreno 750
RAM12 GB
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
Refresh Rate120 Hz
Main Camera
Camera SetupTriple
Resolution50 MP f/1.6, Wide Angle (Primary)
48 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle
64 MP f/2.6, Telephoto
FlashYes, Dual LED Flash
Front Camera
Camera SetupSingle
Battery
Capacity5400 mAh
Wireless ChargingYes, Charging Time: 55 minutes
Storage
Internal Memory256 GB
Table Credit 91Mobile.com

Display

OnePlus 12 स्मार्टफोन में जो भी हम एक्टिविटी करना चाहते हैं वह हमें डिस्प्ले पर नजर आती है और एक स्मार्टफोन की डिस्प्ले का अच्छा होना बहुत ही जरूरी है| OnePlus 12 में  6.82 inches की AMOLED  का Use किया गया है| इस मोबाइल में AMOLED स्क्रीन होने की वजह से आपको गेमिंग और फुल एचडी वीडियो में बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा| और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 x 3168 pixels है | जिसे आपको डिस्प्ले में बेहतरीन क्वालिटी दिखाई देती है |

इसी के साथ डिस्प्ले में 510 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है | यह पिक्सल डेंसिटी बहुत ही अच्छी है क्योंकि High पिक्सल डेंसिटी से डिस्प्ले की Sharpness बढ़ती है| डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए यहां पर Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है जिससे स्क्रीन पर स्क्रैच और डैमेज से Protect करता है| इस डिस्प्ले में कंपनी ने 120 Hz की रिफ्रेश रेट दी है| जिससे स्क्रीन की जो परफॉर्मेंस है और भी स्मूथ हो जाती है| 

Camera

OnePlus 12  रियर साइट कैमरे की बात करें तो बैक साइड में यहां पर 3 Camera दिए गए हैं| 50 MP Wide Angle + 48 MP Ultra-Wide Angle + 64 MP, Telephoto Camera दिया गया है| इस कैमरे के अंदर CMOS image sensor का उपयोग किया गया है | इस Sensor की वजह से हम जो भी फोटो क्लिक करते हैं वह हाई क्वालिटी में हमें प्रोवाइड की जाती है | इसी के साथ कैमरा ऑटो फोकस के साथ काम करता है और ऑब्जेक्ट को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है| जिस की फोटो परफेक्ट आती है| इसी के साथ 8150 x 6150 Pixels का इमेज रेजोल्यूशन भी हमें मिलता है जिसकी वजह से High इमेज क्वालिटी हमें मिलती है| जिससे वह इमेज जूम करने पर भी खराब नहीं होती है| 

फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पर 32 MP का कैमरा दिया गया है | जिसका उपयोग आप सेल्फी लेने या वीडियो कॉल्स के रूप में ले सकते हैं| 

Camera
Camera

Ram & Storage

एक स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में रैम का बहुत बड़ा योगदान होता है | RAM जितनी ज्यादा होती है मोबाइल की परफॉर्मेंस उतनी ही अच्छी रहती है | इस स्मार्टफोन में LPDDR5X टाइप की  12GB रैम प्रोवाइड की जाएगी| जो की स्मार्टफोन को बेस्ट परफॉर्मेंस देने में काम आती है| इसी के साथ आपको गेमिंग या फिर ग्राफिक रिलेटेड काम करना हो तो इस स्मार्टफोन में Adreno 750 दिया गया है | जिसकी वजह से आप गेमिंग , ग्राफिक वर्क , फोटो एडिटिंग,  वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं| और आपका मोबाइल हैंग नहीं होता है| 

RAM

Battery Performance

जब मोबाइल की परफॉर्मेंस अच्छी होती तो उसे मोबाइल को लॉन्ग टाइम तक Use किया जाता है जिसके लिए लॉन्ग लास्टिंग बैटरी की आवश्यकता पड़ती है| इस स्मार्टफोन में Li-Polymer टाइप की 5400 mAh की बैटरी प्रोवाइड की जाएगी| जो आपको लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप देगी| जिसको एक बार चार्ज करने पर आप लंबे समय तक मोबाइल को Use कर सकते हैं| खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 100 W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया हैजो केवल 26  मिनट में 100%  मोबाइल को Charge कर लेती है| और अगर आप वायरलेस चार्जिंग करना चाहते हैं तो 55 minutes मैं पूरा मोबाइल चार्ज कर सकते हैं|

Offer

ट्विटर पर ईशान अग्रवाल ने Oneplus 12 और Oneplus 12 R को लेकर कुछ जानकारी दी है की इसके साथ नो कोस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के बारे में बताया है |

Also Read :- OnePlus 12R Specification, Launch Date And Price In India : 23 जनवरी तक लांच होने वाला है OnePlus का सबसे पावरफुल फोन |

Also Read :- OnePlus Ace 3 Smartphone Features : 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में Debut , कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा, जानें सबकुछ डीटेल्स |

OnePlus 12 Storage 

OnePlus 12 के स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 256 GB  इंटरनल स्टोरेज दी गई है|

OnePlus 12 Launch Date In India

रिसोर्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 23 जनवरी 2024 तक हो सकती है|

OnePlus 12 Price In India

OnePlus 12 की ऑफिशियल प्राइस अभी जारी तो नहीं की गई है लेकिन एक्सपेक्टेड प्राइस 64,999 रुपए हो सकती है|

FAQ’s

OnePlus 12 का लॉन्च डेट क्या है?

अनुमानित रूप से, OnePlus 12 का लॉन्च 23 जनवरी 2024 को होने की संभावना है।

OnePlus 12 में कौन-कौन सी कैमरे हैं और उनकी रेजोल्यूशन क्या है?

OnePlus 12 में तीन कैमरे हैं: 50 MP वाइड एंगल, 48 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, और 64 MP टेलीफोटो।

OnePlus 12 की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग सुविधाएं क्या हैं?

OnePlus 12 में 5400 mAh की बैटरी है जो 100W Super VOOC तेज चार्जिंग के साथ आती है, जिससे 26 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है।

OnePlus 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर कौन सा है?

OnePlus 12 में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है।

Leave a Comment