Honda Shine 125 यह दमदार बाइक,TVS जैसी दिग्गज कंपनियों गाड़ी को दे रही टक्कर

Honda Shine 125 : बाइक्स आज पूरे भारत में प्रसिद्ध है | होंडा मोटर्स भारतीय बाजार में आज अपने सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी कंपनी है | होंडा कंपनी की Bike की मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है क्योंकि इस गाड़ियों का परफॉर्मेंस कितना बेहतरीन होता है कि लोग इन्हें लॉन्ग टाइम के लिए खरीदना चाहते हैं | अगर आप 125cc सेगमेंट में बाइक लेना चाहते हैं तो Honda Shine 125 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है |

Honda Shine 125
Honda Shine 125

Honda Shine 125 Specification

इंडिया में होंडा शाइन की पहचान अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बनी हुई है | 125 सीसी का Air-Cooled Engine के साथ यह बाइक 10.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ में आती है | Honda SP 125 के मुकाबले यह Bike प्राइस के मामले में थोड़ी सस्ती भी पड़ती है| होंडा शाइन में भी लगभग वही फीचर आते हैं जो SP 125 बाइक में आते हैं | ऐसे और भी कोई शानदार फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक |

ParameterSpecification
MileageDisplacement 123.94 cc
Engine Type4 Stroke, SI, BS-VI Engine
No. of Cylinders1
Max Power10.74 PS @ 7500 rpm
Max Torque11 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10.5 L
Body TypeCommuter Bikes
Table Credit BikeDekho.com

Engine & Transmission

Honda Shine 125 मैं 4 Stroke, SI, BS-VI Engine दिया गया है | BS-VI engines को बाइक में Use करने से बाइक की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है | इस टाइप के इंजन में बेहतर power delivery और throttle response बढ़िया मिलता है | जिससे बाइक की परफॉर्मेंस भी इंक्रीज हो जाती है | BS-VI engines फ्यूल एफिशिएंट होते हैं जिसके कारण यह काम पेट्रोल में ज्यादा माइलेज देने की कैपेसिटी रखते हैं और यह इंजन एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होते हैं जिससे वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है| बाइक में 5 Speed गियर सिस्टम दिया गया है. | यह बाइक 6000 rpm पर 11 Nm का मैक्सिमम Torque जनरेट करती है |

Engine & Transmission
Engine & Transmission

Feature

Honda Shine 125 में Instrument Console , Speedometer , Odometer तीनों ही एनालॉग दिए गए हैं | जबकि अभी जो लेटेस्ट बाइक मार्केट में चल रही है उनमें डिजिटल मीटर दिए जा रहे हैं | Bike को स्टार्ट करने के लिए ACG सिस्टम दिया गया है | नॉर्मल सिस्टम के मुकाबले  इस सिस्टम में Bike जल्दी स्टार्ट हो जाती है | जब भी बाइक स्टार्ट होती है तब इंजन में से बिल्कुल आवाज नहीं आती है | 

Safety Feature

Honda Shine 125 बाइक की Safety के लिए Combi Brake System दिया गया है | इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक जल्दी स्टॉप हो जाती है | और आप दुर्घटना से बच सकते हैं जब भी आप फ्रंट Brake दबाते हैं तब braking force डिस्ट्रीब्यूशन हो जाता है और रियर साइड का ब्रेक भी वर्क करता है जिससे बाइक स्टेबिलिटी बनी होती है | 

Suspension & Brake

Honda Shine 125 के फ्रंट साइड में Telescopic Suspension दिया गया है जो गढ्ढो में भी आपकी राइड को बेहतर रखता है. | back side मैं 5 Step एडजेस्टेबल Hydraulic Type सस्पेन्शन  दिया गया है जिससे आपको कम्फर्टेबल राइड मिलती है. और आप आसानी से लॉन्ग राइड कर सकते है. | फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है और बैक साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है | बाइक में Tubeless टायर का उपयोग किया गया है | 

Suspension & Brake
Suspension & Brake

Honda Shine 125 Price In India

Honda Shine 125 की उदयपुर एक्स शोरूम कीमत 79,800 – 83,800 रुपए है | यह भाई आपको फाइव कलर में अवेलेबल हो जाएगी | होंडा शाइन bike पर कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी दी जाती है | 

Also Read :- 2024 Hunter 350 : मचा रही है धूम अपने सेगमेंट की सबसे शानदार और पावरफुल बाइक | देखिए स्पेसिफिकेशन

Also Read :- Honda SP 125 : सबसे कम किस्तों पर मिल रही है होंडा की जबरदस्त बाइक |  देखिए पूरी जानकारी 

Leave a Comment