इंडियन फोन मार्केट में Realme Smartphone की अपनी एक अलग पहचान है स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर के लिए 23 जनवरी को Realme Note 50 लॉन्च करने जा रही है | जिससे यह फोन एक चर्चा का विषय बना हुआ है | इस फोन में कई सारे शानदार फीचर्स होंगे साथ में यह बजट फ्रेंडली फोन भी होगा | स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट के साथ Octa core प्रोसेसर देखने को मिलेगा | स्मार्टफोन में 6.74 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है | इसलिए की शानदार फीचर्स इस फोन को स्पेशल बनाते हैं |
Table of Contents
Realme Note 50 Specification
Realme के स्मार्टफोन में फीचर्स की कभी कोई कमी नहीं होती है | जिन User का बजट कम होता है वह लोग भी स्मार्टफोन को बहुत आसानी से परचेस कर सकते हैं | Realme Note 50 मैं ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android v13 का उपयोग किया गया है| स्मार्टफोन में LPDDR4X टाइप की 4GB रैम दिया गया है | जिससे आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और भी बेहतरीन हो जाएगी | 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मार्टफोन में 6.74 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है | कम बजट में इतने बेहतरीन फंक्शंस दिए हैं कंपनी ने तो चलिए जानते हैं सभी स्पेसिफिकफिकेशन के बारे में |
Feature | Specification |
Processor | Octa core (1.8 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) |
Chipset | Unisoc T612 |
RAM | 4 GB |
Display | 6.74 inches (17.12 cm) |
Display Type | IPS LCD |
Pixel Density | 260 PPI |
Refresh Rate | 90 Hz |
Camera (Primary) | 13 MP Dual Primary Cameras |
Flash | LED Flash |
Front Camera | 5 MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging Type | No Quick Charging |
USB Port | USB Type-C |
Display
Realme Note 50 में 6.74 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है | बेहतरीन डिस्प्ले के जरिए आप गेमिंग ,वीडियो या फिर मल्टीटास्किंग वाले काम कर सकते हैं | डिस्प्ले में 90 Hz रिफ्रेश रेट प्रोवाइड की गई है | रिफ्रेश रेट जितनी ज्यादा होती है स्मार्टफोन की डिस्प्ले उतनी ही स्मूदनेस के साथ काम करती है | स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 720 x 1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है | इस स्मार्टफोन को स्टाइलिश बनाने के लिए Bezel-less display दी गई है | जिससे यह स्मार्टफोन और भी अट्रैक्टिव और modern Look नजर आता है | डिस्प्ले की Sharpness के लिए 260 PPI की Pixel Density दी गई है | किसी भी डिस्प्ले की Sharpness और क्वालिटी को बढ़ाने के लिए उसमें ज्यादा पिक्सल डेंसिटी होना चाहिए | स्मार्टफोन में IPS LCD का Use किया है जिससे color accuracy बेहतरीन आती है इस डिस्प्ले को आप अलग-अलग एंगल से देखेंगे तब भी colors and brightness सेम रहेगा | डिस्प्ले में Sunlight Visibility अच्छी होती है जिससे धूप में भी आप डिस्प्ले का Use अच्छी तरीके से कर सकते हैं |
Camera
Realme Note 50 स्मार्टफोन में 13MP Primary ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है | जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं | Camera में ऑटो फोकस फंक्शन दिया गया है किसी भी व्यक्ति का फोटो Click करते समय कैमरा फेस को ऑटो डिटेक्ट कर लेता है | कैमरा में Digital Zoom का ऑप्शन भी दिया गया है | जब भी आप को Low Light कंडीशन में फोटोग्राफी करते हैं जहां पर Visibility कम होती है ऐसी स्थिति में Auto Flash का Use किया जाता है| फ्रंट कैमरे की बात करें तो 5 MP , Primary Camera दिया गया है जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉल कर सकते हैं|
Ram & Storage
स्मार्टफोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस में रैम का बहुत बड़ा योगदान होता है | जिससे आप कई सारे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं और आपका मोबाइल हैंग भी नहीं होता है| स्मार्टफोन में LPDDR4X टाइप की 4GB RAM प्रोवाइड की गई है| ग्राफिक रिलेटेड काम करने के लिए Mali-G52 MP1 ग्राफिक का उपयोग किया गया है जिससे आप वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग के काम को आसानी से कर सकते हैं जिससे आपके मोबाइल पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा | Realme Note 50 स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट का उपयोग किया गया है |
Processor
स्मार्टफोन में Octa core प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | प्रोसेसर को Use करने से मोबाइल की ओवरऑल परफॉर्मेंस बढ़ जाती है| और प्रोसेसर मल्टीटास्किंग वाले काम को करने में मदद करता है जिससे आप कई सारी एप्लीकेशंस को One Time में चला सकते हैं | यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट भी होते है जिसके कारण मोबाइल ज्यादा एनर्जी consume नहीं करता है | यह प्रोसेसर जरूरत के हिसाब से एनर्जी कंज्यूम करता हैजिसकी वजह से मोबाइल की बैटरी लॉन्ग टाइम तक चलती है |
Battery
आजकल हर स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग वाले कार्य होने लग गए हैं जिससे मोबाइल को ज्यादा देर तक Use किया जाता है| जिससे एक स्मार्टफोन में बेहतरीन बैटरी का होना बहुत जरूरी है | इस स्मार्टफोन में Li-Polymer टाइप की 5000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे आप लॉन्ग टाइम तक अपने स्मार्टफोन को चला सकते हैं |
Realme Note 50 Launch Date
कंपनी 23 जनवरी को Realme Note 50 लॉन्च करने जा रही है |
Realme Note 50 Price In India
रिसोर्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड कीमत 8,490 रुपए हो सकती है|
Also Read :- 8 GB RAM वाले Honor 90 5G मै सपोर्ट करेगी Jio eSIM , खरीदे केवल 28,999 रुपए में |
Also Read :- Infinix Smart 8 : इंडिया में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन , कीमत बस इतनी |
FAQ’s
क्या Realme Note 50 में फास्ट चार्जिंग है?
नहीं, Realme Note 50 में तेज चार्जिंग का समर्थन नहीं है।
Realme Note 50 की डिस्प्ले रिफ्रेश रेट क्या है?
Realme Note 50 की डिस्प्ले में 90 Hz रिफ्रेश रेट है, जो स्मूद अनुभव प्रदान करती है।
रैम और स्टोरेज में क्या है Realme Note 50 की स्पेसिफिकेशन?
Realme Note 50 में 4 GB LPDDR4X रैम और Unisoc T612 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।