2024 Hunter 350 : मचा रही है धूम अपने सेगमेंट की सबसे शानदार और पावरफुल बाइक | देखिए स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield के दमदार Bike इंडिया के साथ-साथ विदेश में भी चर्चा का विषय बनी हुई है| क्योंकि इसका लुक और उसका पावर दोनों ही बहुत खास है |  इंडिया में इस बाइक को बहुत पसंद किया जा रहा है | 350 CC के पावरफुल इंजन के साथ बोल्ट लुक सभी को आकर्षित कर रहा है| तो चलिए जानते हैं इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में |

2024 Hunter 350
2024 Hunter 350

2024 Hunter 350 Specification

2024 Hunter 350 बाइक की लुक से लेकर सभी कुछ स्पेशल है | न्यू जनरेशन के लोग इस बाइक को बहुत पसंद करते हैं और राइडर लोगों की यह पहली पसंद बन चुकी है | इस बाइक में आपको Dual Channel ABS सिस्टम देखने को मिलेगा | इसी के साथ Low Battery Alert भी दिया गया है जिससे बाइक में अगर बैटरी को होती है तो आपको इंडिकेट कर दिया जाता है | ऐसे और भी शानदार फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं |

ParameterValue
Overall Mileage36.2 kmpl
Displacement349.34 cc
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, SOHC
No. of Cylinders1
Max Power20.4 PS @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13 L
Body TypeCruiser Bikes
Table Credit Bikedekho.com

Engine & Transmission

2024 Hunter 350 बाइक में दूसरी बाइक की तरह 350 CC का इंजन मिलता है | इसमें Single cylinder, 4 stroke, SOHC Engine कंपनी ने दिया है | सिंगल सिलेंडर इंजन होने की वजह से यह लाइट वेट भी है और यह Low RPM पर अधिक Torque जनरेट कर सकता है | और इस टाइप के इंजन का मेंटेनेंस करना भी इजी रहता है | Bike का इंजन 4000 rpm पर 27 Nm  का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है | इंजन को गर्म होने से बचने के लिए Air & Oil Cooled सिस्टम दिया गया है| Bike मैं 5 Speed गियर सिस्टम दिया गया है | इस बाइक के इंजन में 2.2 l Oil आ सकता है |

Engine & Transmission
Engine & Transmission

Feature

2024 Hunter 350 पावरफुल बाइक में Analogue and Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है | यह बेहतरीन कांबिनेशन है जो दिखने में बहुत ही अच्छा लगता है | अगर आपका मोबाइल चार्ज करना है तो USB Charging Port भी दिया गया है | Tachometer , Trip Meter , Odometer यह तीनों मीटर डिजिटल दिए गए हैं | और Speedometer को Analogue दिया गया है |

Safety Feature

2024 Hunter 350 बाइक की सेफ्टी में सबसे ज्यादा हम ध्यान देते हैं कि इसमें ब्रेकिंग सिस्टम किस टाइप का दिया गया है |  इस बाइक में आपको Dual Channel ABS सिस्टम देखने को मिलेगा | जो की इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर आपको एक स्टेबिलिटी भी देता है और आपको सुरक्षित भी रखता है | ABS ब्रेक सिस्टम होने से आपकी गाड़ी स्लिप नहीं होती है | फ्रंट टायर के साथ Telescopic, 41mm forks सस्पेंशन एड किए गए हैं ताकि आपको कंफर्टेबल राइट मिल सके | और रियर साइड में Twin tube emulsion shock absorbers with 6 step adjustable preload सस्पेंशन दिए गए हैं जो आपको अचानक आने वाले जंप से रिलीफ देगा |

Safety Feature
Safety Feature

Performance

परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक दमदार है क्योंकि हम जानते हैं कि 2024 Hunter 350 यह बाइक 350 सीसी वाली सेगमेंट की बाइक है इस बाइक में आपको 349.34 cc दमदार और पावरफुल इंजन मिलेगा | यह बाइक Only 16.40s में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है | इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है |

Royal Enfield Hunter 350 On Road Price

इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 1.50 – 1.73 Lakh रुपए उदयपुर शहर की है |

Read Also :- KTM 250 Duke खरीदना हो गया आसान , केवल 40000 में घर ले जाएं |

Read Also :- Honda SP 125 : सबसे कम किस्तों पर मिल रही है होंडा की जबरदस्त बाइक |  देखिए पूरी जानकारी 

FAQ’s

क्या Hunter 350 का ऑवरऑल माइलेज क्या है?

36.2 kmpl

Hunter 350 की इंजन डिस्प्लेसमेंट क्या है?

 349.34 cc

Hunter 350 बाइक की सुरक्षा के लिए कौन-कौन सी विशेषताएँ हैं?

ड्यूल चैनल ABS सिस्टम और लो बैटरी अलर्ट |

Leave a Comment