Honda SP 125 : सबसे कम किस्तों पर मिल रही है होंडा की जबरदस्त बाइक |  देखिए पूरी जानकारी 

इंडियन मार्केट में Honda की Bike बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस और अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है | Honda SP 125 अपने सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक है | इस बाइक में आपको पावर और Riding एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा मिलता है | कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए और भी अफॉर्डेबल EMI Plan लाने का दावा किया है Honda कि इस शानदार बाइक को खरीदना और भी आसान हो गया है | तो चलिए जानते हैं होंडा की जबरदस्त बाइक की और भी Details के बारे में |

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Specification

Honda SP 125 अपने पावरफुल इंजन 123.94 cc और air-cooled engine के साथ में आती है | जो की 7500 rpm पर 10.87 PS का पावर जेनरेट करती है | 125 सीसी सेगमेंट में यह सबसे बेहतरीन और सबसे शानदार माइलेज वाली बाइक है | इस बाइक में आपको Digital Speedometer देखने को मिलेगा | जिससे बाइक दिखने में और कीअच्छी लगती है | आपकी सुरक्षा के लिएकंपनी में इस बाइक में Combi Brake System दिया गया है | जिससे आप और भी सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला सकते हैं | और बाइक में 11.2 L की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है | 

ParameterValue
Mileage123.94 cc
Engine Type4 stroke, SI Engine
No. of Cylinders1
Max Power10.87 PS @ 7500 rpm
Max Torque10.9 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity11.2 L
Body TypeCommuter Bikes
Table Credit Bikedekho.com

Engine & Transmission

इस बाइक में बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है | इस बाइक में आपको 4-stroke SI (Spark Ignition) इंजन देखने को मिलेगा | जिससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की फोर स्ट्रोक SI इंजन टू स्ट्रोक इंजन के मुकाबले ज्यादा एवरेज देती है | जब आप Long Drive पर बाइक को ले जाते हैं तब आपको अच्छा माइलेज देखने को मिलता है | 4-stroke SI इंजन कम RPM पर ज्यादा Torque जनरेट करती है| यह बाइक 6000 rpm पर 10.9 Nm का Torque जनरेट करती है | जिससे Bike आसानी से ज्यादा लोड Carry कर लेता है | इसी के साथ बाइक में 5 Speed गियर बॉक्स दिए गए हैं | बाइक को स्टार्ट करने के लिए Kick and Self Start दो ऑप्शन दिए गए हैं | 

Engine & Transmission
Engine & Transmission

Honda SP 125 Mileage

जब भी हम नई बाइक खरीदने जाते हैं तो हम यह चीज जरूर देखते हैं कि उसे बाइक का एवरेज या माइलेज कितना है | कंपनी इस गाड़ी के लिए 65 kmpl का माइलेज क्लेम करती है | कि हम गाड़ी को किस तरीके से हैंडल करते हैं या फिर किस तरीके से हम गाड़ी को चलते हैं | गाड़ी की समय-समय पर मेंटेनेंस करने पर भी माइलेज पर काफी फर्क पड़ता है जिससे गाड़ी अच्छा माइलेज देती है | 

Safety Feature

कंपनी में Bike में Combi Brake System (CBS) दिया है जिससे Rider सेफ्टी बनी रहती है | CBS का बाइक में होने से फायदा है कि जब भी आप किसी एक ब्रेक को पुश करते हैं तो दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं जिससे बाइक की स्टेबिलिटी बनी रहती है और गाड़ी स्लिप नहीं होती है | कंपनी ने बाइक में Service Due Indicator भी दिया गया है जिससे यह पता चलता है की गाड़ी का मेंटेनेंस या सर्विसिंग करवानी है |  Honda SP 125 मैं Gear position Indicator दिया गया है जिससे यह पता चलता है कि गाड़ी कौन सी Gear में चल रही है | अगर हम गाड़ी का 5th Gear लगाना भूल जाए और गाड़ी को फोर्थ गियर में ही चलाएं तो इससे हमारी गाड़ी के एवरेज पर भी फर्क पड़ेगा | तो इस इंडिकेटर के होने से फायदा है कि हमें पता चल जाता है गाड़ी कौन से Gear में चल रही है ताकि हम Gear को चेंज कर सकें | 

Safety Feature
Safety Feature

Honda SP 125 On Road Price

अगर आप सभी लोग इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक Disc वेरिएंट में 1,05,448 रुपए Delhi ऑन रोड प्राइस आपको मिल सकती है | 

Honda SP 125 EMI Plan

इंडिया में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बाइक को कैश पेमेंट पर नहीं ले सकते हैं तो उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहता है कि वह बाइक को EMI पर भी ले सकते हैं | अगर आप भी 20000 रुपए डाउन पेमेंट देते हैं | तो 9.7 % Interest Rate के हिसाब से 2745 रुपए प्रति महीना किस्त पर गाड़ी को घर ले जा सकते हैं | यह किस्त 36 महीने तक चलेगी | 

FAQ’s

Honda SP 125 की इंजन क्षमता क्या है?

Honda SP 125 के पास एक शक्तिशाली 123.94 सीसी एयर-कूल्ड इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 10.87 पीएस पावर जेनरेट करता है।

Honda SP 125 की माइलेज कितनी है?

Honda ने SP 125 के लिए 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया है, जिससे यह 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ईंधन दक्ष बाइकों में से एक है।

Honda SP 125 में कौन-कौन सी सुरक्षा सुविधाएं हैं?

Honda SP 125 में संबिन्धित ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है, साथ ही राइडर की सेफ्टी भी बनी रहती है |

Leave a Comment