Infinix Smart 8 : इंडिया में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन , कीमत बस इतनी |

हाल ही में 13 जनवरी 2023 को इंडिया में Infinix Smart 8 को लांच कर दिया गया है | कंपनी ने Smartphone में फीचर्स के हिसाब से कीमत को बहुत ही Low  रखा है | स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 चिपसेट का Use किया गया है| किसी के साथ स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Octa core प्रोसेसर का Use किया गया है| यह प्रोसेसर अक्सर महंगे मोबाइल्स या गैजेट्स में देखने को मिलता है यह अच्छी बात है कि हमें इस मोबाइल में इस प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे |

Infinix Smart 8
Infinix Smart 8

Infinix Smart 8 Specification

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस मोबाइल का बजट कम रखा है और इसमें सभी इंपॉर्टेंट फीचर्स को दिया है जिससे मोबाइल बजट फ्रेंडली बन जाता है| इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android v13 का उपयोग किया गया है | स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 4 GB RAM का उपयोग किया गया है | इसी के साथ स्मार्टफोन में 6.6 inches की IPS LCD दी गई है | ऐसे और भी नहीं शानदार फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में |

CategorySpecification
Launch DateJanuary 15, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v13
Performance
ChipsetMediaTek Helio G36
CPUOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A53 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A53)
GraphicsPowerVR GE8320
RAM4 GB, LPDDR4X
Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.6 inches (16.76 cm)
Pixel Density267 ppi
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz
Camera
Main Camera Resolution50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera (27 mm focal length)
Front Camera Resolution8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Storage
Internal Memory64 GB
Table Credit:- 91Mobile.com

Display

Infinix Smart 8 मोबाइल की डिस्प्लेबहुत ही शानदार दी गई है इसमें कंपनी ने 6.6 inches की IPS LCD का उपयोग किया है | जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 pixels है| डिस्प्ले की Sharpness बढ़ाने के लिए और एक स्मूथ एक्सपीरियंस देने के लिए है यहां पर डिस्प्ले में 267 PPI  Pixel Density डेंसिटी का उसे किया गया है | डिस्प्ले में 90 Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है | जब भी आप मोबाइल की स्क्रीन में कुछ भी स्क्रोल करते हैं तो रिफ्रेश रेट की वजह से आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है| औरआपको touch response भी बढ़िया मिलता है |

Infinix Smart 8 Display
Infinix Smart 8 Display

Camera

जब भी कोई नया यूजर स्मार्टफोन को खरीदने जाता है तब स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरे की तलाश करता है| हर User यह चाहता है कि उसके मोबाइल का कैमरा बेहतरीन हो | इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा | मोबाइल के बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दिया है | किसी के साथ कमरे में फेस डिटेक्शन का ऑप्शन दिया गया है जिसकी वजह से परफेक्ट फोटो क्लिक होता है| कैमरे केसाथ में Quad LED Ring Flash दी गई है | Low Light में फोटोग्राफी करते समय काम आती है |

Ram & Storage

इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए LPDDR4X टाइप की 4GB RAM प्रोवाइड की जाएगी | और इस  स्मार्टफोन को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी ने MediaTek Helio G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिससे यह स्मार्टफोन और भी पॉवरफुल बन जाता है | अगर आपको ग्राफ़िक से रिलेटेड कुछ काम करना हो तो उसके लिए स्मार्टफोन में PowerVR GE8320 ग्राफ़िक दिया गया है जिससे आप वीडियो एडिटिंग और फोटो एडटिंग या फिर गेमिंग कारण चाहते है  हो तो बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं | 

स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तोह इसमें 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और स्टोरेज को 2 TB तक एक्सपैंड कर सकते है | स्टोरेज में आप अपने फाइल्स ,फोटोज ,वीडियो स्टोर कर सकते है|

Processor

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन में बेहतरीन पपरफॉरमेंस के लिए इसमें Octa Core Unisoc T606 का उपयोग किया गया है जिससे की मोबाइल की ओवरआल पर्फोर्मस बढ़  जाती है  जिससे मोबाइल बिना किसी रुकावट के काम कर सकता है  | ओक्टा कोर प्रोसेसर होने कारण आप मोबाइल में मल्टीटास्किंग वाले काम भी बड़ी आसानी से कर सकते  है | अगर आपको एक साथ कई सारे एप्लीकेशन यूज़ करने हो तब भी आप बड़ी आसानी से मोबाइल को बिना हैंग हुए यूज़ कर सकते हो | ओक्टा कोर प्रोसेसर जरुरत के हिसाब पॉवर यूज़  करता है जिससे आपके समर्टफोने की बैटरी जल्दी ख़त्म नही होती है |

Infinix Smart 8
Infinix Smart 8

Battery

Infinix Smart 8 मोबाइल में परफॉरमेंस के साथ बैटरी भी बेहतरीन दी गई है जिससे आपको लॉन्ग लास्टिंग पर्फोर्मस का मजा ले पाएंगे | इस स्मार्टफोन में आपको  Li-Polymer टाइप की 5000 mAh कैपेसिटी वाली पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जिसको एक बार चार्ज करने पर लम्बे समय तक यूज़ कर सकते है. |  Li-Polymer टाइप की बैटरी का charging cycles ज्यादा होता है इसका मतलब यह है की इस टाइप की बैटरी को ज्यादा बार चार्ज और डिस्चार्ज किया जा सकता है | इस बैटरी में short-circuit के और ओवरचार्जिंग जैसी प्रॉब्लम नहीं आती है. जिससे मोबाइल  सेफ्टी बनी रहती है | इन बैटरी में toxic materials का उपयोग होता है जिससे यह environmentally friendly होती है | स्मार्टफोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल है |

Infinix Smart 8 Price In India

जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत 6,425 रुपए हो सकती है |

Infinix Smart 8 Launch Date In India ?

13 जनवरी 2023 को इंडिया में Infinix Smart 8 को लांच कर दिया गया है |

FAQ’s

What Is The Processor Of Infinix Smart 8?

Infinix Smart 8 मैं Octa Core Unisoc T606 का उपयोग किया गया है| और इसके साथ 4GB रैम का सपोर्ट दिया गया है |

Infinix Smart 8 का भारत में लॉन्च तिथि क्या है?

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 को भारत में 13 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया गया था।

Infinix Smart 8 में कितना रैम और स्टोरेज है?

Infinix Smart 8 में 4 जीबी LPDDR4X रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जो 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment