Samsung Galaxy Tab Active 5 : 5050 mAh बैटरी बैकअप और दमदार फीचर्स के साथ लांच होने वाला है |

Samsung कंपनी अपने मोबाइल्स और टैबलेट साथ उनके फीचर्स के लिए बहुत फेमस है| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग में ऐलान किया है कि वह बहुत जल्द मार्केट में एक टैबलेट लॉन्च करने वाली है | इस टैबलेट में हमें 8 इंच की LCD Screen देखने को मिलेगी इसी के साथ पावरफुल ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी कंपनी ने टैबलेट में देने का दावा किया है| 

Samsung Galaxy Tab Active 5
Samsung Galaxy Tab Active 5

Samsung Galaxy Tab Active 5 Specification

जब भी बात आती है सैमसंग के डिवाइसेज की तो यूजर्स उसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं क्योंकि सैमसंग ने हमेशा से ही क्वालिटी प्रोडक्ट पर ध्यान दिया है| Samsung Galaxy Tab Active 5 को लेकर मार्केट में चर्चा हो रही है| वैसे बात करें इसकी डिस्प्ले की तो 8 इंच की LCD Screen हमें इस टैबलेट में देखने को मिलेगी| तो चलिए जानते हैं इसके सभी यूनीक फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में | और इसी के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android v14 हो सकता है |

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Display
TypeLCD Screen
Size8 inch
Resolution1920 x 1200 pixels
Pixel Density283 ppi
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Camera
Rear Camera13 MP
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera5 MP
Technical
ProcessorOcta Core
RAM6 GB
Internal Memory128 GB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5050 mAh

Camera

Samsung Galaxy Tab Active 5 मैं आपको 13 मेगापिक्सल का एक शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है|  जिससे आप बढ़िया फोटोग्राफी कर सकते हैं| किसी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग फंक्शन की बात करें तो 30 FPS पर यहां पर 4K Video Record कर सकते हैं | इस टैबलेट में आपको फ्रंट साइड में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉल कर सकते हैं |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Camera
Samsung Galaxy Tab Active 5 Camera

Display

जैसा कि हम सभी को पता है कि सैमसंग अपने  LCD Screen के लिए पूरे वर्ल्ड में फेमस है बड़ी-बड़ी कंपनियां सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनी से एलसीडी स्क्रीन खरीदता  है और सैमसंग अपने मोबाइल, टैबलेट सभी में बेस्ट क्वालिटी की स्क्रीन को Use  करती है| इस टैबलेट में हमें 8 इंच की LCD Screen प्रोवाइड की गई है | और स्क्रीन में 1920 x 1200 pixels की स्क्रीन दी गई है | अगर बात करें पिक्सल डेंसिटी की 283 ppi (Pixel Density) दी गई है| किसी भी स्क्रीन में पिक्सल डेंसिटी , स्क्रीन की Sharpness को दर्शाती है | कंपनी ने यहां डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया हैजिससे डिस्प्ले डैमेज और स्क्रैच से बचाई जा सके|

Processor

किसी भी डिवाइस कोएक अच्छी एफिशिएंसी के साथ चलने के लिए उसमेंबढ़िया प्रोसेसर का होना जरूरी हैऔर सैमसंग ने Samsung Galaxy Tab Active 5 के अंदर  Octa Core Processor का Use किया है| वैसे यह माना जाता है कि ऑक्टोपस प्रोसेसर एक अच्छा प्रोसेसर है| जो डिवाइस में मल्टी टास्किंग वाले काम को और भी Easy कर देता है| जिसे डिवाइस में Hang होने की समस्या कम रहती है|

Samsung Galaxy Tab Active 5
Samsung Galaxy Tab Active 5

Connectivity

Samsung Galaxy Tab Active 5 मैं कनेक्टिविटी के तौर पर यहां पर 4G और 5G सपोर्ट मिलता है| इसी के साथ Bluetooth v5.3, WiFi, NFC इस टैबलेट में दिया गया है| डाटा ट्रांसफरचार्जिंग के लिए यहां पर USB-C v2.0 कनेक्टिंग पोर्ट्स दिया गया है | 

Battery

जब भी हम कभी नए टैबलेट परचेज करते हैं तो उसमें हम यह भी देखते हैं कि उसका बैटरी बैकअप कितना है क्योंकि अगर हम उस टैबलेट में ज्यादा देर काम करेंगे तो उसका बैटरी बैकअप भी अच्छा होना चाहिए | ताकि वह जल्दी डिस्चार्ज ना हो| Samsung Galaxy Tab Active 5 मैं कंपनी ने 5050 mAh की लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस वाली बैटरी हो सकती है|

Samsung Galaxy Tab Active 5 Release Date

रिसोर्स के अनुसार यह टैबलेट जनवरी 2024 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है|

Samsung Galaxy Tab Active 5 Price

इस टैबलेट के एक्सपेक्टेड प्राइस 39,999 रुपए हो सकती है| 

FAQ’s

Samsung Galaxy Tab Active 5 टैबलेट की बैटरी लाइफ कितनी है?

5050 mAh की बैटरी, जो लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है।

कैमरा के फीचर्स क्या हैं?

13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा।

Samsung Galaxy Tab Active 5  मैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हो सकता है।

Samsung Galaxy Tab Active 5  डिस्प्ले का साइज़ और रेजोल्यूशन क्या है?

8 इंच की LCD Screen, 1920 x 1200 pixels रेजोल्यूशन।

Samsung Galaxy Tab Active 5  लॉन्च डेट और मूल्य क्या हैं?

जनवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद और अनुमानित ₹39,999 की कीमत।

Leave a Comment