IQOO 12 Pro Launch Date , Specification & Price in India : साल 2024 का सबसे बेहतरीन मोबाइल लांच होने जा रहा है एप्पल जैसी बड़ी ब्रांड से होगा मुकाबला 

IQOO 12 Pro के बारे में लोग बहुत दिनों से सर्च कर रहे हैं लेकिन अब यह मोबाइल जल्द ही आपके हाथों में होगा क्योंकि यह मोबाइल बहुत जल्द लांच होने वाला है और इसके स्पेसिफिकेशंस कुछ इस प्रकार है IQOO 12 Pro में आपको 16GB हाई परफार्मेंस LPDDR5X टाइप की रैम मिलने वाली है साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट रहेगा | ऐसे और भी गई शानदार फीचर्स इस मोबाइल में कंपनी के द्वारा दिए गए हैं जिन्हें हम आपको आगे बताएंगे |

16 GB RAM
16 GB RAM

IQOO 12 Pro Specifications

IQOO 12 Pro स्मार्टफोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा जाएगा | अगर हम इसके स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 6.78 inches की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगीजिसका Resolution 1440 x 3200 pixels होगा जो की काफी अच्छा रेजोल्यूशन है | किसी के साथ आपको 144 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस और मल्टी टास्किंग वाले कार्य बहुत ही स्मूथली होने लगेंगे | इसी प्रकार के और भी लेटेस्ट फीचर हमको हमारे इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे तो चलिए बताते हैं आपके मोबाइल के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में |

CategoryDetails
RAM16 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera16 MP
Battery5100 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)
General
Launch DateJuly 25, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOrigin OS
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta-core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 750
RAM16 GB (LPDDR5X)
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1440 x 3200 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density518 ppi
Screen to Body Ratio (calculated)89.42%
Bezel-less displayYes, with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR 10 / HDR+ supportYes, HDR 10+
Refresh Rate144 Hz
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)92.42%
Design
Height164.6 mm
Width75.4 mm
Thickness8.6 mm
Weight205 grams
ColoursBurning Way, Track Version, Legend Edition
WaterproofYes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meters), IP68
RuggednessDustproof
Camera
Camera SetupTriple
Resolution50 MP f/1.68, Wide Angle, Primary Camera (1.31″ sensor size, 1.2µm pixel size) 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera (15 mm focal length) 64 MP f/2.6, Periscope Camera (70 mm focal length, 2″ sensor size)
SensorCMOS image sensor, UltraPixel BSI image sensor
AutofocusYes
OISYes
FlashYes, Dual LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), SuperMoon
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 30 fps
Video Recording FeaturesSlo-motion
Front Camera
Camera SetupSingle
Resolution16 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity5100 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Flash, 120W
USB Type-CYes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Storage TypeUFS 4.0

IQOO 12 Pro Display

जैसा कि आप जान चुके हैं कि इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.78 inches  काफी हाई क्वालिटी का और 144 की रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसी के साथ इसमें HDR+ support देखने को मिलेगा जिससे आप हाई रेजोल्यूशन वाली वीडियो देखने काआनंद ले पाएंगे | IQOO 12 Pro स्मार्टफोन में AMOLED टाइप का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसे काफी अच्छा डिस्प्ले माना जाता है| ओरिया डिस्प्ले काफी स्ट्रांग भी होता है अगर कभी मोबाइल नीचे गिर भी जाए तो स्क्रीन टूटने के चांस भी Minimum रहते हैं

IQOO 12 Pro Camera

iQOO 12 Pro मैं कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 3 Rear Camera दिए गए हैं | जो की 50 MP + 50 MP + 64 मेगापिक्सल के हैं | और साथ में ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट भी आती हैजो की नाइट में फोटोग्राफी करने के लिए मदद करती है | फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है | जिसेआप हाई क्वालिटी की फोटोस और सेल्फी ले सकते हैं |

50 MP + 50 MP + 64 MP Camera
50 MP + 50 MP + 64 MP Camera

IQOO 12 Pro Ram & Storage

जब भी कभी हम मोबाइल खरीदने जाते हैं तो हम सबसे पहले यह देखते हैं कि उसे मोबाइल की रैम कितनी है और स्टोरेज कितनी है क्योंकि मोबाइल की परफॉर्मेंस उसकी रैम पर भी डिपेंड करती हैऔर iQOO 12 Pro मैं आपको LPDDR5X टाइप की 16GB RAM देखने को मिलती हैजो केआपके सभी मल्टीटास्किंग काम कोकाफी इजी तरीके से करने में हेल्प करती है |

बात करें स्टोरेज की तो इस मोबाइल में 256 GB की Internal Storage देखने को मिलती है जो की एक डीसेंट साइज की स्टोरेज है जो आपके सभी डॉक्यूमेंट और इंपॉर्टेंट फाइल्स को Store करने में काम आती है इस मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं | और इस मोबाइल में आपको UFS 4.0 टाइप का स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है | 

IQOO 12 Pro Battery

हर स्मार्टफोन कोलॉन्ग टाइम तक चलने के लिएउसमें एक अच्छी बैटरी में होना बहुत जरूरी हैअगर हम बात करें इस मोबाइल की बैटरी के बारे में तो इसमें 5100 mAh की कैपेसिटी वालीबड़ी बैटरी देखने को मिलती है और यहां बैटरी Li-Polymer टाइप की है और आपको इस मोबाइल में 50W Wireless Charging की फैसिलिटी भी मिल जाती है 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ में यह मोबाइल आता है | इस मोबाइलमें USB Type-C चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलता है |

IQOO 12 Pro Processor

IQOO 12 Pro मैं हमें प्रोसेसर के रूप में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 टाइप का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो काफी हाई स्पीड पर वर्क करता है |और इस मोबाइल में Octa Core सीपीयू का Use किया गया है | जो की एक लेटेस्ट सीपीयू है | साथ में 16GB की रैम भी देखने को मिलती है जो की हाई परफार्मेंस मोबाइल में अक्सर होती है |

IQOO 12 Pro Launch Date In India

लेटेस्ट अपडेट से यह जानकारी मिलती है कि यह मोबाइल 25 जुलाई 2024 तक लांच होने की तैयारी कर रहा है

IQOO 12 Pro Price In India

IQOO 12 Pro की इंडिया में प्राइस काफी डीसेंट रखी जाएगी और न्यूज़ के अकॉर्डिंग इस मोबाइल की कीमत लगभग 58,000 के आसपास होनी चाहिए |

Leave a Comment