Redmi 13C 5G आ रहा है धमाकेदार अंदाज में! MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ भारत में होगा ग्रांड लॉन्च! 6 दिसंबर को तैयार रहें, यह मौका हाथ से जाने नहीं देना
Redmi 13C 5G जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है और नई खबर यह की Redmi 13C 4G के साथ ही Redmi 13C 5G को भी भारत देश में लॉन्च करने का विचार बना रही है | इंडिया में इस फोन का बहुत पसंद किया जाता है 6 दिसंबर को फोन इंडिया में लांच होने वाला है |
Table of Contents
Redmi 13C 5G Processor
इस मोबाइल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने में मिल रही है | थोड़ा रेडमी 13C 5G के बारे में कंपनी ने काफी सारी जानकारी दी है | लोग काफी दिनों से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं | फोन के Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आने की जानकारी कंपनी ने दी है |
Redmi 13C लॉन्च डेट को निश्चित करने के साथ ही कंपनी ने Redmi 13C 5G वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च करने का तय किया है | जिससे कि लोगों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है | क्योंकि रेडमी के फोन भारत में बहुत ज्यादा स्तर पर उसे Use किए जाते हैं | फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है |
Specifications
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में 4GB रैम, 5000 MaH बैटरी के होने का अनुमान लगाया जा रहा है | 5G फोन में मीडियाटेक का 6100 प्लस प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जोकि 6nm प्रोसेसिंग तकनीक पर काम करता है | यह प्रोसेसर Redmi Narzo 60x 5G जैसे फोन में भी देखा जा चुका है | यह फोन फास्ट चार्जिंग 10W के साथ देखने को मिलेगा जिससे चार्जिंग स्पीड काफी तेज होने वाली है |
Redmi 13C Specifications
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए हम इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें हमें किस प्रकार के स्पेसिफिकेशन हमें देखने को मिल सकते हैं
Redmi 13C 4G Specification
Redmi 13C 4G के Specification को देख तो इस फोन में हमें देखने को मिलता है 6.74 inch HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है | और इसमें रिफ्रेश रेट 90Hz की है | इसमें Mediatek Helio G99 SoC देखने को मिलता है | Redmi 13C 4G जो की Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर कार्य करता है | कंपनी की ओर से इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है | और इस मोबाइल में स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए | कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेंन सेंसर कैमरा दिया गया है | जिसकी वजह से फोटो की Quality और भी अच्छी हो जाती है उसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेंसर और भी दिया गया है| फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | जो की सेल्फी लेते समय काफी अच्छी Photo Quality प्रोवाइड करवाता है | इस फोन में 5000 MAH की बैट्री कैपेसिटी दी गई है | जो की काफी अच्छी मानी जाती है |चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है | फोन की कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, Wi-Fi , Bluetooth 5.1, GPS, USB-C, के साथ 3.5 mm हेडफोन जैक भी देखने को मिलता है | और सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है | डाइमेंशन की बात करें तो 168 x 78 x 8.09 mm हे | और इस मोबाइल फोन का वजन 192 ग्राम बताया गया है |