2024 BMW Electric Scooter Price In India : BMW एक शानदार और नामचीन कंपनी है जो अपनी लक्ज़री कार और बाइक के लिए जानी जाती है | BMW बहुत जल्द अपनी नई स्कूटर लांच करने जा रही है | BMW CE02 Electric Scooter को इंडिया में कई जगह पर देखा गया है ये स्कूटर दिखने में बहुत शानदार है | जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को बहुत जल्द इंडिया में देखा जायेगा |
BMW CE02 Electric Scooter एक बेहतरीन और बड़ी कंपनी का हिस्सा है इसलिए इस स्कूटर की कीमत भी ज्यादा देखि जायगी इस स्कूटर की कीमत $7,599 बताई जा रही है | और इंडियन मार्किट में इस स्कूटर की कीमत 6 लाख 32 हजार रुपए के करीब होगी | क्युकी यह एक प्रीमियम ब्रांड है इसलिए इस कंपनी के गाड़िया थोड़ी मॅहगी होती है | इंडिया में इस स्कूटर की कीमत काम हो सकती है क्युकी इस स्कूटर का मनुफेक्चरिंग TVS कंपनी के द्वारा किया जा रहा है | तोह चलिए 2024 BMW Electric Scooter Price In India के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्राप्त करते है |
Table of Contents
BMW CE02 Electric Scooter Price In India
इलेक्ट्रिक स्कूटर आज बहुत लोकप्रिय हैं, इसलिए BMW भारत में BMW CE02 नामक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाला है। CE02 BMW Electric Scooter Price In India: इस स्कूटर को भारत में अभी नहीं उतारा गया है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $7,599 (भारतीय रुपये में लगभग 6 लाख 32 हजार रुपये) है। इंडियन मार्किट में इस स्कूटर को बहुत पसंद किया जायेगा |
2024 BMW Electric Scooter CE02 Design
2024 BMW CE02 Electric Scooter के डिजाइन की बात करें तो दिखने में इसका लुक बहुत ही शानदार है और काफी सिंपल लुक और प्रीमियम दिखाई देता है | BMW ने इस स्कूटर को न्यू जनरेशन के लोगों को देखते हुए बनाया है | इस स्कूटर का वजन भी काम है और दिखने में भी आकर्षक है | जिसकी वजह से इसको राइड करने में और भी मजा आने वाला है | स्कूटर दिखने में भी कॉम्पैक्ट लगता है |
2024 BMW Electric Scooter CE02 Battery
BMW CE02 जैसे प्रीमियम स्कूटर में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिलेगी जो लम्बे समय तक राइडिंग का मजा देगी | इस शानदार स्कूटर में आपको 2KWH की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो आपके स्कूटर को शानदार पर्फोर्मस देने का काम करेगी | इस बैटरी को अगर आप चाहे तोह रिमूव भी कर सकते है | इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है | यह बैटरी बहुत कम समय में फुल चार्ज हो जाती है | इस टाइप की बैटरी High Energy Density वाली होती है जिससे यह ज्यादा एनर्जी को स्टोर कर पाती है | Compact Size के होने के कारण स्कूटर में इस बैटरी को ज्यादा यूज़ किया जाता है |
BMW CE02 Electric Scooter Range
इस शानदार स्कूटर में आपको 2KWH की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी | BMW के इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन 2KWH की दो बैटरी देखने को मिलेगी जिससे की आप सिंगल बैटरी को भी उसे कर सकते है | या फिर दोनों बैटरी का भी उपयोग कर सकते है | जैसा की हमें पता है की हम इसमें सिंगल बैटरी का भी उसे कर सकते है सिंगल बैटरी पर आप 45 किलोमीटर तक की रेंज पा सकते है | और दोनों बैटरी का उपयोग करके 90 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है | आप जानना चाहते है की इस स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है तो इसकी टॉप स्पीड 95 km/h की है | जो की एक बेहतरीन टॉप स्पीड है |
BMW CE02 Electric Scooter Feature
BMW CE02 में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जो की नई जनरेशन के स्कूटर में होना चाइये | BMW के इस बेहतरीन स्कूटर के फीचर की बात करे तो इसमें Battery Percentage, Speed, Navigation जैसे कई शानदार ऑप्शन दिए गए है | BMW कंपनी के प्रोडक्ट अपने फीचर और क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं | इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर भी दिए गए है जिससे की आप इसको मोबाइल से कनेक्ट करके म्यूजिक , कॉल कनेक्ट कर सकते है इसी के साथ अगर स्कूटर को आप रिवर्स में ले जाना चाहते है तोह स्कूटर को रिवर्स लेने का भी ऑप्शन दिया गया है | हाई स्पीड पर स्कूटर को कण्ट्रोल करने के लिए ABS का यूज़ करके आप स्कूटर को कण्ट्रोल कर सकते है | इस सिस्टम की वजह से आपकी और स्कूटर दोनों की सेफ्टी बानी रहती है | स्कूटर में ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर दिए गए है जिससे की स्कूटर का टार्क को कण्ट्रोल किया जा सकता है |
Also Read This :- Revolt RV400 BRZ – Specs , Price (2024) इंडियन मार्केट में 1.34 लाख में लॉन्च ,150KM की रेंज |
Also Read This :- BMW S1000RR नए साल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्टी लुक बाइक | कीमत बस इतनी
Also Read This :- Honda NX500 2024 बस इतनी कीमत पर लॉन्च फरवरी में देगी दस्तक |
BMW CE02 Electric Scooter Advance Feature
आज की पीढ़ी के लिए BMW CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार स्कूटर है। इसलिए इस स्कूटर में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक USB पोर्ट है, जिससे आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो मोड हैं: फ्लो मोड और सर्फ मोड।